कुल्लूः जिला कुल्लू के जवानी रोपा में मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने युवक के शव को फोरेंसिक जांच के लिए मंडी भेजा है. अब फोरेंसिक टीम द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.
घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के सबूत नहीं मिलने पर पुलिस केस को सुलझाने के लिए क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा ले रही है. शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ज्वाणी रोपा में पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने युवक के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए मंडी रेफर कर दिया है. पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार युवक देखने में नेपाली मूल का प्रतीत हो रहा है.
लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के सबूत नहीं मिले, तो ऐसे में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस इस केस को सुलझाने का सहारा ले रही है. पुलिस ने युवक की पहचान के लिए क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है.
एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं युवक की पहचान के बारे में स्थानीय पुलिस चौकी को भी सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर शुरू होगी बंदरों की नसबंदी, वन मंत्री ने दिए ये निर्देश