लाहौल स्पीति: वीरवार को लाहौल स्पीति के सिस्सू के साथ लगते शुर तांग नाले में एक कार जा गिरी. हादसे में एक विदेशी नागरिक की मौत हो (Foreigner died in Lahaul) गई है, जबकि कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए मनाली अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, केलांग पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मनाली के पर्यटन व्यवसायी शमशेर ठाकुर अपने दोस्त विजय और इंग्लैंड के रहने वाले जोविता जो के साथ लाहौल से मनाली की ओर आ रहे थे. तभी शुर तांग नाले के पास अचानक कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा (Car accident in Lahaul) गिरी. इस हदासे में इंग्लैंड के रहने वाले जोविता जो की मौके पर ही मौत (Foreigner died in Car accident) हो गई. कार के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचनी दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार घायलों को रेस्क्यू किया गया.
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को भी मनाली अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की टीम अब सड़क दुर्घटना के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हादसों का हिमाचल: शाम 6 से 9 के बीच होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, 49% हादसों की वजह ओवर स्पीड