ETV Bharat / state

विदेशी नशा तस्कर को फिर मिला 5 दिन का पुलिस रिमांड, पुलिस लगातार कर रही पूछताछ

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:41 AM IST

दिल्ली से गिरफ्तार सिंथेटिक ड्रग के सरगना अफ्रीकी नागरिक को पुलिस ने फिर कुल्लू की अदालत में पेश किया. उसे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सरगना ने हेरोइन तस्करी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. कुल्लू पुलिस की रडार में कई विदेशी आ गए हैं. सिंथेटिक ड्रग के अन्य अड्डों सहित उनकी गैंग में कितने लोग शामिल हैं. इसके बारे में अफ्रीकी नागरिक से पूछताछ जारी है.

drug smuggler kullu news, ड्रग तस्कर कुल्लू न्यूज
फोटो.

कुल्लू: दिल्ली से गिरफ्तार सिंथेटिक ड्रग के सरगना अफ्रीकी नागरिक को पुलिस ने फिर कुल्लू की अदालत में पेश किया. उसे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले भी वह पांच दिनों की रिमांड पर था. अब तक की पूछताछ की अफ्रीकी नागरिक ने कई अहम खुलासे किए हैं.

ऐसे में कुल्लू पुलिस की टीम फिर दिल्ली जा सकती है. बताया जा रहा है कि सरगना ने हेरोइन तस्करी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. कुल्लू पुलिस की रडार में कई विदेशी आ गए हैं. सिंथेटिक ड्रग के अन्य अड्डों सहित उनकी गैंग में कितने लोग शामिल हैं. इसके बारे में अफ्रीकी नागरिक से पूछताछ जारी है.

'अफ्रीकी नागरिक हेरोइन समेत अन्य नशे की तस्करी कर रहे हैं'

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में अफ्रीकी नागरिक बिना पासपोर्ट और वीजा के रहकर हेरोइन समेत अन्य नशे की तस्करी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच चल रही है. जुलाई 2019 से अभी तक 23 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

इनमें से 17 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर हैं. इनमें 14 अफ्रीकन अभी भी जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- लद्दाख के चादर ट्रैक पर -30 डिग्री में ट्रैकिंग कर सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बनाया कीर्तिमान

कुल्लू: दिल्ली से गिरफ्तार सिंथेटिक ड्रग के सरगना अफ्रीकी नागरिक को पुलिस ने फिर कुल्लू की अदालत में पेश किया. उसे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले भी वह पांच दिनों की रिमांड पर था. अब तक की पूछताछ की अफ्रीकी नागरिक ने कई अहम खुलासे किए हैं.

ऐसे में कुल्लू पुलिस की टीम फिर दिल्ली जा सकती है. बताया जा रहा है कि सरगना ने हेरोइन तस्करी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. कुल्लू पुलिस की रडार में कई विदेशी आ गए हैं. सिंथेटिक ड्रग के अन्य अड्डों सहित उनकी गैंग में कितने लोग शामिल हैं. इसके बारे में अफ्रीकी नागरिक से पूछताछ जारी है.

'अफ्रीकी नागरिक हेरोइन समेत अन्य नशे की तस्करी कर रहे हैं'

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में अफ्रीकी नागरिक बिना पासपोर्ट और वीजा के रहकर हेरोइन समेत अन्य नशे की तस्करी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच चल रही है. जुलाई 2019 से अभी तक 23 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.

इनमें से 17 अफ्रीकी मूल के हेरोइन सप्लायर हैं. इनमें 14 अफ्रीकन अभी भी जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- लद्दाख के चादर ट्रैक पर -30 डिग्री में ट्रैकिंग कर सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बनाया कीर्तिमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.