कुल्लू: जिला में रविवार सुबह हुई भारी बारिश ने पारला भुंतर के अंबेडकर मोहल्ले में खूब तांडव मचाया. भारी बारिश के कारण कांगड़ी नाले में बाढ़ आ गई. बाढ़ आने से नाले का मलबा स्थानीय लोगों के घरों में और खेतों में घुस गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले में आई बाढ़ के कारण उनके बगीचों और गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि नाले से आए मलबे ने अनार की फसल को तबाह कर दिया है.
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए और इस नाले का स्थायी समाधान निकाला जाए. जिससे भविष्य में लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
गौरतलब है कि बीते वर्ष भी कुल्लू जिला में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी. लोकनिर्माण विभाग के साथ-साथ सरकारी खजानें पर भी करोड़ों रुपये की चपत लगी थी.