ETV Bharat / state

तिहणी-दलाश मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 5 लोग घायल 3 की हालत गंभीर

पुलिस थाना आनी के अंतर्गत तिहणी-दलाश सम्पर्क मार्ग पर हुई कार हादसा. एक वैगन आर कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में कुल 5 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और 2 को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी लाया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Car accident on Tihani-Dalash link road under police station, Aani
दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:43 PM IST

आनी: पुलिस थाना आनी के अंतर्गत तिहणी-दलाश सम्पर्क मार्ग पर एक वैगन आर कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 में से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि, 2 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी लाया गया. जहां तीन युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए रामपुर के खनेरी स्थित जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की पुष्टि डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने की है.

तिहणी-दलाश मार्ग पर हुई कार दुर्घटना

डिंगीधार पंचायत के प्रधान बंसी लाल ने बताया कि दुर्घटना से ठीक पहले वे उस स्थान से गुजरे थे, कि इसी बीच उन्हें फोन पर कार दुर्घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया. जिसके बाद, पुलिस को भी सूचना दे दी गयी थी. सूचना मिलते ही लुहरी पुलिस पोस्ट से पुलिस की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई. जबकि, घायलों को अस्पताल तक लाने के लिए आनी से 108 एम्बुलेंस भी मौके की ओर रवाना हो गयी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि कार में डडोहल गांव निवासी चालक महेंद्र कुमार के अलावा उनका बेटा सौरभ, तदाशा निवासी रोहित, ढेर गांव निवासी हर्षित और प्रियांशु सवार थे. जिनमें से रोहित, सौरभ और हर्षित को सिविल अस्पताल आनी में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :- अभिभावकों की सरकार से मांग, कर्फ्यू में स्टेशनरी की दुकान खुलने की मिले अनुमति

आनी: पुलिस थाना आनी के अंतर्गत तिहणी-दलाश सम्पर्क मार्ग पर एक वैगन आर कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 में से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि, 2 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी लाया गया. जहां तीन युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए रामपुर के खनेरी स्थित जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की पुष्टि डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने की है.

तिहणी-दलाश मार्ग पर हुई कार दुर्घटना

डिंगीधार पंचायत के प्रधान बंसी लाल ने बताया कि दुर्घटना से ठीक पहले वे उस स्थान से गुजरे थे, कि इसी बीच उन्हें फोन पर कार दुर्घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया. जिसके बाद, पुलिस को भी सूचना दे दी गयी थी. सूचना मिलते ही लुहरी पुलिस पोस्ट से पुलिस की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई. जबकि, घायलों को अस्पताल तक लाने के लिए आनी से 108 एम्बुलेंस भी मौके की ओर रवाना हो गयी थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि कार में डडोहल गांव निवासी चालक महेंद्र कुमार के अलावा उनका बेटा सौरभ, तदाशा निवासी रोहित, ढेर गांव निवासी हर्षित और प्रियांशु सवार थे. जिनमें से रोहित, सौरभ और हर्षित को सिविल अस्पताल आनी में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :- अभिभावकों की सरकार से मांग, कर्फ्यू में स्टेशनरी की दुकान खुलने की मिले अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.