कुल्लू: उपमंडल बंजार के साथ लगते घियागी में मंगलवार रात के समय एक रिजॉर्ट में आग लग गई. आग लगने के कारण रिजॉर्ट के 10 कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. इस घटना में रिजॉर्ट के अंदर सो रहा कुक भी झुलस गया है. जिसे तुरंत बंजार अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, आगजनी की सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अग्निशमन विभाग बंजार के फायर इंचार्ज लेख राज ने बताया कि मंगलवा देर रात उन्हें घियागी में एक रिजॉर्ट में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इस रिजॉर्ट में 10 कमरे थे जो जलकर राख हो गए हैं. इसके साथ ही रिजॉर्ट के साथ बनी हट भी आग की चपेट में आ गई. रिजॉर्ट में करीब एक करोड़ की संपति का नुकसान होने का अनुमान है.
यह आग नेचर लैप रिजॉर्ट में लगी थी जो 2 मंजिल काठ कुणी शैली यानी लकड़ी से बना था. रिजॉर्ट इकबाल कौर का है और उन्होंने इसे मंडी में सरकाघाट तहसील के नैन गांव के रहने वाले सतपाल गुलेरिया को लीज पर दे रखा है. लेखराज ने बताया कि हादसे में रिजॉर्ट में कार्यरत कुक ब्रम्हदत निवासी घियागी को हल्की चोटें आई. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण रिजॉर्ट में रखा सारा सामान जल गया है.
वहीं, बंजार के तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर गए और नुकसान का आकलन किया. अग्निकांड में करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करके नियमों के अनुसार रिजॉर्ट मालिक को राशि दी जाएगी. वहीं, बंजार डीएसपी खजाना राम ने बताया कि रिजॉर्ट में आग कैसे लगी इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्द ही आग लगने के कारण का पता लगा लिया जाएगा. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रामपुर में जनरल स्टोर आग में जलकर राख, एनडीआरएफ टीम मौके पर