ETV Bharat / state

कुल्लू शहर हुआ धुंआ-धुंआ! शरारती तत्वों पर लगाम कसने में नाकाम नगर परिषद

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 8:24 PM IST

ढालपुर में शरारती तत्वों ने दिनदिहाड़े कूड़े में लगाई आग. सारे कुल्लू शहर में उठा धुंआ. कड़ी मशक्कत के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू.

कुल्लू में शरारती तत्वों ने कूड़े में लगाई आग

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में कचरे की समस्या आम हो गई है. वहीं, कूड़े को आग लगाने की घटनाएं भी रोजाना पेश आ रही हैं. मंगलवार को दोपहर बाद ढालपुर मैदान में रखे गए कूड़े में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी.

कुल्लू में शरारती तत्वों ने कूड़े में लगाई आग

आग लगने के बाद कुल्लू शहर में धुआ-धुंआ हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पानी से आग को बुझाया गया. गनीमत रही कि समय पर कर्मचारी पहुंच गए नहीं तो कूड़े वाली जगह के बिल्कुल साथ ही मेले के लिए एक बड़ा डोम भी लगाया गया था.

वहीं, अब नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी इस बात का पता लगाने में जुटे गए हैं कि आखिर दिनदहाड़े किस शरारती तत्व ने कूड़े को आग लगाई. गौर रहे कि कुल्लू शहर में जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ हुआ है. ऐसे में जगह-जगह कूड़े को आग भी लगाई जा रही है.

दिनदहाड़े लगी इस आग के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. नगर परिषद कुल्लू के सफाई निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में कचरे की समस्या आम हो गई है. वहीं, कूड़े को आग लगाने की घटनाएं भी रोजाना पेश आ रही हैं. मंगलवार को दोपहर बाद ढालपुर मैदान में रखे गए कूड़े में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी.

कुल्लू में शरारती तत्वों ने कूड़े में लगाई आग

आग लगने के बाद कुल्लू शहर में धुआ-धुंआ हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पानी से आग को बुझाया गया. गनीमत रही कि समय पर कर्मचारी पहुंच गए नहीं तो कूड़े वाली जगह के बिल्कुल साथ ही मेले के लिए एक बड़ा डोम भी लगाया गया था.

वहीं, अब नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी इस बात का पता लगाने में जुटे गए हैं कि आखिर दिनदहाड़े किस शरारती तत्व ने कूड़े को आग लगाई. गौर रहे कि कुल्लू शहर में जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ हुआ है. ऐसे में जगह-जगह कूड़े को आग भी लगाई जा रही है.

दिनदहाड़े लगी इस आग के कारण स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. नगर परिषद कुल्लू के सफाई निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:ढालपुर में दिन दहाड़े कूड़े में लगाई आग
नगर परिषद के कर्मचारियों ने बुझाई आगBody:

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जहां कचरे की समस्या आम हो गई है वहीं कूड़े को आग लगाने की घटनाएं भी रोजाना पेश आ रही है। मंगलवार को दोपहर बाद ढालपुर मैदान में रखे गए कूड़े में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी जिस कारण थोड़ी ही देर में कुल्लू शहर में धुआ धुआ ही उठ गया। वहीं कूड़े में आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पानी से आग को बुझाया गया। गनीमत यह रही कि समय पर कर्मचारी पहुंच गए नहीं तो कूड़े वाली जगह के बिल्कुल साथ ही मेले के लिए एक बड़ा डोम भी लगाया गया था। आगक कारण उसे भी नुकसान हो सकता था। वहीं अब नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी इस बात का पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर दिनदहाड़े किस शरारती तत्व ने इस कूड़े को आग लगाई। ताकि उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। गौर रहे कि कुल्लू शहर में जगह-जगह कूड़ा बिखरा हुआ हुआ है तो ऐसे में जगह-जगह कूड़े को आग भी लगाई जा रही है। दिनदहाड़े लगी इस आग के कारण स्थानीय लोगों में भी डर बैठ गया है और उससे उठने वाले धुँए के चलते कई लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
Conclusion:नगर परिषद कुल्लू के सफाई निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पानी की मदद से इस आग पर काबू पाया गया। वहीं अगर कोई भी व्यक्ति कूड़े में आग लगाता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.