ETV Bharat / state

मनाली में लकड़ी के मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - हिमाचल न्यूज

मनाली के चड़याड़ी गांव में काष्ठ कुणी शैली के एक मकान में आग लगने से तीन परिवारों का लाखों का नुकसान हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

मनाली में मकान में लगी आग
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:35 PM IST

कुल्लू: मनाली विधानसभा क्षेत्र के चड़याड़ी गांव में शुक्रवार शाम को एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. लकड़ी का ये मकान काष्ठ कुणी शैली का था.

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग

जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मकान में तीन परिवार रहते थे. घटना के वक्त परिवार के लोग मकान में मौजूद थे. अचानक घर से धूंआ उड़ता देखकर परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जल गया.

वीडियो

फिलहाल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मनाली से गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं. हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है.

कुल्लू: मनाली विधानसभा क्षेत्र के चड़याड़ी गांव में शुक्रवार शाम को एक लकड़ी के मकान में आग लग गई. लकड़ी का ये मकान काष्ठ कुणी शैली का था.

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग

जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मकान में तीन परिवार रहते थे. घटना के वक्त परिवार के लोग मकान में मौजूद थे. अचानक घर से धूंआ उड़ता देखकर परिवार के सभी सदस्य बाहर निकले और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जल गया.

वीडियो

फिलहाल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मनाली से गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं. हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है.

Intro:लोकेशन मनाली
सचिन शर्मा।

मनाली विधानसभा क्षेत्र के फ्लायन गांव के साथ लगते चड़यागी गांव में लगी आग।

काष्टकुनी शैली में बने लकड़ी के मकान में लगी आग ।

आग लगने के कारणों का नही लग पाया है पता।

आग लगने से लकड़ी से बना पूरा मकान जलकर हुआ राख।

जय चंद नामक व्यक्ति का बताया जा रहा मकान।

गांव वाले कर रहे आग बुझाने का प्रयास।Body:एंकर:- फोजल से करीब 5 कि0 मी0 दूर गा्रम पंचायत मण्डल गढ़ के अन्र्तगत गांव चिड़यागी (यसलींगचा) में घर जलकर राख हो गया । कुल्लवी संस्कृति के बेजोड़ विरासत के तौर पर पहचाने जाने इस काष्ठ कुणी शैली के घर में तीन परिवार बुरी तरफ प्रभावित हुए हैं । जानकारी के अनुसार इस घर में जय चन्द अपने परिवार सहित रहते थे । आग लगने की सुचना मिलते ही फलाइन धारा सलिंगचा खडीहार के लोग मदद के लिए पहुंचे व पास बने एक घर को समय रहते बचा लिया गया है । आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड मनाली से रवाना हो चुकी थी ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.