कुल्लू: हिमाचल सरकार ने 2026 तक प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. ऐसे में जिला कुल्लू के बजौरा से लेकर मनाली तक 24 जगह पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया जिला कुल्लू में धीमी पड़ गई है.
हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य: प्रदेश सरकार ने साल 2026 तक हिमाचल प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन जब तक चार्जिंग स्टेशन स्थापित नहीं होंगे तो, ग्रीन स्टेट बनने का सपना भी कैसे पूरा हो पाएगा ? परिवहन विभाग के अनुसार लाहौल में चार्जिंग स्टेशन के लिए 3 जगह चिन्हित की गई है. जबकि बंजार में 7 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, कुल्लू और मनाली उपमंडल में 24 जगहों पर सर्वे किया गया है. प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को लेकर भी बीते दिनों एक बैठक की गई थी. अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक कुल्लू जिले में चार्जिंग स्टेशन में स्थापित होंगे?
व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनने में देरी: कुल्लू जिले में 24 और लाहौल घाटी में 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह का चयन किया गया है. बीते 4 महीनों में एचआरटीसी के वर्कशॉप को छोड़कर दूसरी एक भी जगह पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित नहीं हो पाया है. कुल्लू में एचआरटीसी की 25 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ रही है. ऐसे में एचआरटीसी वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन लगाए गए है. जबकि परिवहन विभाग की 2 गाड़ियों के लिए भी मिनी सचिवालय में चार्जिंग प्वाइंट है. इसके अलावा बजौरा से लेकर मनाली तक चिन्हित 24 नई जगह में से एक भी जगह चार्जिंग स्टेशन स्थापित नहीं हो पाया है. हालांकि, चार्जिंग स्टेशन को लेकर परिवहन विभाग ने औपचारिकताएं पूरी कर ली है, लेकिन उसके बाद से यह काम धीमी गति से चल रहा है.
वहीं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पीसी आजाद ने कहा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन को लेकर सर्वे के बाद की प्रक्रिया को पूरी किया जा रहा है. सरकार के आगामी निर्देश आते ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 3 सालों में शूलिनी मंदिर गेट का नहीं हो पाया निर्माण, शांडिल बोले: मेले तक नहीं हुआ काम पूरा, तो मैं खड़काऊंगा