कुल्लू: हिमाचल में चार सीटों पर मतदान जारी है. प्रदेश की चार सीटों पर 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करीब 53 लाख 30 हजार मतदाता करेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में नेता से लेकर आम जनता तक और बुजुर्ग से लेकर दिव्यांगजन तक वोट डाल रहे हैं.
पढ़ें- 1 लाख वोटों से करेंगे जीत दर्ज, पवन काजल की ETV BHARAT से खास बातचीत...
हिमाचल में प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 को सफल बनाने के लिए सभी जिलों के निर्वाचन विभाग ने कई तरह के कार्यक्रम चलाए जिससे मत प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया गया ताकि लोग अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें.
इसी कड़ी में योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में शतायू मतदाताओं के लिए खास प्लान तैयार किया गया था. जो मतदाता 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रोल मॉडल बनाने का निर्णय लिया गया था.
पढ़ें- देश के पहले मतदाता ने 32वीं बार डाला वोट, पोलिंग बूथ में हुआ भव्य स्वागत
इसी के तहत आज मतदान के बाद सभी बुजुर्ग शतायु मतदाताओं को वोट डालने के बाद प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. कुल्लू जिले के पोलिंग बूथ नंबर 70 बदाह में 102 वर्षीय तुलकी देवी ने अपना वोट डालकर युवाओं को मतदान करने का संदेश दिया. पोलिंग बूथ पर मौजूद प्रोजाइडिंग ऑफिसर्स ने तुलकी देवी का सम्मान किया.
तुलकी देवी के अलावा कुल्लू के ही 105 वर्षीय शमशेर सिंह ने भी बूथ नंबर 43 पर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सुदृढ़ करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया. वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद प्रोजाइडिंग ऑफिसर्स ने उन्हें सम्मानित किया.
पढ़ें- पंडित सुखराम ने परिवार सहित डाला वोट, भावुक हुए अनिल शर्मा