कुल्लू: मनाली विधानसभा क्षेत्र के 8 मतदान केंद्रों के नामों में आंशिक बदलाव किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यूनुस ने बताया कि कुछ स्कूलों के स्तरोन्नत होने के कारण यह बदलाव किया गया है.
डीसी कुल्लू ने कहा कि मतदान केंद्र बुरुआ-2 का नाम अब राजकीय उच्च पाठशाला बुरुआ होगा. इसी तरह मतदान केंद्र चित्राकूट अब डेफरी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला चित्राकूट, मतदान केंद्र कटराईं-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार लरांकेलो-1 का मतदान केंद्र रावमापा नथान स्थित लरांकेलो, बबेली का मतदान केंद्र पंचायत घर जिंदौड़ स्थित बबेली होगा. बनोगी के लिए रामापा नलहाच, नथान के लिए रामापा बस्तोरी तथा भेखली का मतदान केंद्र रावमापा सारी स्थित भेखली होगा.