ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने किया मनाली स्कूल का दौरा, कहा: छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली का दौरा किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. सरकार छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए उचित माहौल देने का काम कर रही है.

kullu
फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:44 PM IST

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक मौजूद रहे. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी जारी है.

शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल का दौरा

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बीच सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए फिजिकल के स्थान पर वर्चुअल कक्षाएं ही लगाई जा रही हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली में इस सत्र में लगभग 1000 छात्राओं ने प्रवेश लिया है जबकि पिछले सत्र में यह संख्या 789 थी. शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर प्रसन्नता जताई है कि कोरोना के बीच विद्यालयों में छात्राओं की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.

उत्तम शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर अधोसंरचना और शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए माहौल देने का काम कर रही है.

शिमला: छात्रों को प्रमोट करने के लिए युवा कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक मौजूद रहे. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. बच्चों की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित न हो इसके लिए शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन स्टडी जारी है.

शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल का दौरा

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के बीच सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. कोरोना के खतरे को देखते हुए फिजिकल के स्थान पर वर्चुअल कक्षाएं ही लगाई जा रही हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली में इस सत्र में लगभग 1000 छात्राओं ने प्रवेश लिया है जबकि पिछले सत्र में यह संख्या 789 थी. शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर प्रसन्नता जताई है कि कोरोना के बीच विद्यालयों में छात्राओं की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.

उत्तम शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर अधोसंरचना और शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए माहौल देने का काम कर रही है.

शिमला: छात्रों को प्रमोट करने के लिए युवा कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.