मनाली: भारी बर्फबारी के बाद भले ही सीमा सड़क संगठन ने मनाली-केलांग सड़क को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाहौल जाने वाले सथानीय लोगों को अटल टनल से गुजरने से पहले प्रशासन को सूचना देनी होगी. फिल्हाल अभी पर्यटकों को यहां से गुजरने की अनुमति नहीं हैं.
थोड़ी से चूक पर हो सकता है बड़ा हादसा
घाटी में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. भारी ठंड के बीच सड़क पर बर्फ जमना शुरू हो गई है. ऐसे में सड़क शीशे में तबदील होने लगी है. चालकों की थोड़ी सी चूक बड़े हादसा को अंजाम दे सकती है.
प्रशासन वाहनों की आवाजाही की तय की सीमा
सड़क पर सुबह व देर शाम को सफर करना जोखिम भरा हो गया है. लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग होकर गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही का समय तय किया गया है. इसके अनुसार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही की जाएगी.
हिमस्खलन का बड़ा खतरा
हालांकि मौसम खुलने पर जगह-जगह हिमस्खलन का भी खतरा बना हुआ है. इंस्टीट्यूट स्नो एंड एवलांच स्टडी वाहंग (सासे) ने लाहौल और मनाली क्षेत्र के कई हिस्सों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
क्या कहते हैं एसपी मानव वर्मा
इस दिशा में लाहौल एवं मनाली प्रशासन पहले ही अलर्ट है. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने अटल टनल रोहतांग से होकर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन दौड़ाने में जल्दबाजी न करें.
यातायात नियमों का पालन करने के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों के सहयोगी बनें. यात्रा से पहले चालक अपने सफर की सूचना अधिकारियों को दें, जिससे विपरीत परिस्थितियों में उनकी सहायता की जा सके.