ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बीच सड़कों पर उतरे DPRO कुल्लू, लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को दे रहे ये जानकारी

author img

By

Published : May 12, 2021, 6:46 PM IST

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू है. कोरोना संक्रमण की चेन को तड़ने के लिए प्रदेश भर में 10 मई से कुछ अन्य बंदिशें भी बढ़ाई गई हैं. लोगों को कोरोना कर्फ्यू के बारे में जागरूक करने के लिए डीपीआरओ कुल्लू प्रेम ठाकुर खुद मैदान में उतर गए हैं और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जानकारी दे रहे हैं.

DPRO Kullu Prem Thakur
डीपीआरओ कुल्लू प्रेम ठाकु

कुल्लू: प्रदेश सरकार ने 10 मई से कुछ अतिरिक्त बंदिशें कोरोना कफ्र्यू को लेकर लगाई हैं. इनके बारे में आम लोगों तथा व्यवसायियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुल्लू के डीपीआरओ प्रेम ठाकुर स्वयं मोर्चे पर डटे हैं। वह पहले ही दिन से सरकारी वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर सुबह ही कुल्लू शहर और आस-पास के उपनगरों में अनाउन्समेंट के लिए निकल जाते हैं. वह इस दौरान कोरोना कर्फ्यू के प्रोटोकॉल और इस संबंध में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी लोगों को दे रहे हैं.

DPRO ने कोरोना कर्फ्यू के बारे में दी जानकारी

मंगलवार को उन्होंने जिला के अनेक भागों में जाकर लोगों को बताया कि कोरोना कर्फ्यू में ढील केवल सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दी गई है. इस दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी और लोग खरीददारी कर सकते हैं. जिले में धारा 144 लगाई गई है जिसके चलते एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. आर्थिक गतिविधियां न रूकें, इस दृष्टि से निर्माण कार्य और मनरेगा के कार्य जारी रहेंगे. डीपीआरओ इस दौरान लोगों को बता रहे हैं कि कृषि व बागवानी गतिविधियां जारी रहेंगी. दवाइयों व कीटनाशकों की दुकानें खुली रहेंगी. राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर ढाबे व वाहन मुरम्मत कार्यशालाएं खुली रहेंगी.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में भय

डीपीआरओ का कहना है कि पब्लिक अनाउन्समेंट के दौरान बहुत से दुकानदार, व्यवसायी और आम लोग उनसे बात करके कर्फ्यू को लेकर अनेक प्रकार की शंकाओं का समाधान कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोेग सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर रहे हैं और कोरोना के नए स्ट्रेन से डरे हुए हैं. लोग अच्छे से मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और अनावश्यक बाजारों में नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि

लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं डीपीआरओ

गौर रहे कि डीपीआरओ ने पिछले साल भी जिला के अनेक भागों में जाकर लाउडस्पीकर से अनाउन्समेंट करके लोगों को लाॅकडाउन की नियमावली व कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के बारे में जागरूक करने में अपना भरपूर योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

कुल्लू: प्रदेश सरकार ने 10 मई से कुछ अतिरिक्त बंदिशें कोरोना कफ्र्यू को लेकर लगाई हैं. इनके बारे में आम लोगों तथा व्यवसायियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुल्लू के डीपीआरओ प्रेम ठाकुर स्वयं मोर्चे पर डटे हैं। वह पहले ही दिन से सरकारी वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर सुबह ही कुल्लू शहर और आस-पास के उपनगरों में अनाउन्समेंट के लिए निकल जाते हैं. वह इस दौरान कोरोना कर्फ्यू के प्रोटोकॉल और इस संबंध में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी लोगों को दे रहे हैं.

DPRO ने कोरोना कर्फ्यू के बारे में दी जानकारी

मंगलवार को उन्होंने जिला के अनेक भागों में जाकर लोगों को बताया कि कोरोना कर्फ्यू में ढील केवल सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दी गई है. इस दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी और लोग खरीददारी कर सकते हैं. जिले में धारा 144 लगाई गई है जिसके चलते एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. आर्थिक गतिविधियां न रूकें, इस दृष्टि से निर्माण कार्य और मनरेगा के कार्य जारी रहेंगे. डीपीआरओ इस दौरान लोगों को बता रहे हैं कि कृषि व बागवानी गतिविधियां जारी रहेंगी. दवाइयों व कीटनाशकों की दुकानें खुली रहेंगी. राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर ढाबे व वाहन मुरम्मत कार्यशालाएं खुली रहेंगी.

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में भय

डीपीआरओ का कहना है कि पब्लिक अनाउन्समेंट के दौरान बहुत से दुकानदार, व्यवसायी और आम लोग उनसे बात करके कर्फ्यू को लेकर अनेक प्रकार की शंकाओं का समाधान कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोेग सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर रहे हैं और कोरोना के नए स्ट्रेन से डरे हुए हैं. लोग अच्छे से मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और अनावश्यक बाजारों में नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि

लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं डीपीआरओ

गौर रहे कि डीपीआरओ ने पिछले साल भी जिला के अनेक भागों में जाकर लाउडस्पीकर से अनाउन्समेंट करके लोगों को लाॅकडाउन की नियमावली व कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें के बारे में जागरूक करने में अपना भरपूर योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.