कुल्लूः हिमाचल के जिला कुल्लू में मटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन स्थानीय मंडियों में मटर के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जी मंडियों में अब मटर की बिक्री 65 रुपये प्रति किलो हो रही है. जिले के बंजार, सैंज और सराज की रघुपुर घाटी में करीब 1500 हेक्टेयर में मटर की खेती की जाती है और जिला मंडियों में हरा मटर भारी मात्रा में पहुंच रहा है.
बता दें कि दो हफ्ते पहले कुल्लू की मंडियों में मटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो थी. हालांकि अब मटर का सीजन आधे से भी कम समय का रह गया है, लेकिन मंडियों में मटर के दाम गिरने से किसानों को झटका लगा है.सब्जी मंडी भुंतर में मटर 65 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. स्थानीय किसानों ने कहा कि दो हफ्ते पहले तक शिमला की ढली, कुल्लू की भुंतर और टकोली सब्जी मंडियों में मटर 120 से 125 रुपये तक बिका रहा था. इसके बाद लगातार मटर के रेट गिरते गए और अब आधे तक पहुंच गए हैं.
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजपाल शर्मा ने कहा कि मटर की खेती से सैकड़ों की आर्थिकी मजबूत होती है और साल दर साल मटर की खेती में वृद्धि दर्ज की जा रही है. एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने कहा कि मंडियों में मटर की फसल अधिक मात्रा में पहुंचने लगी है, जिससे दाम में कमी आई है.