ETV Bharat / state

Republic day 2023: ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस, CPS सुंदर ठाकुर ने ली परेड की सलामी

Republic day 2023: कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन वीरवार को धूमधाम से किया गया. मुख्यातिथि सीपीएस सुंदर ठाकुर ने इस दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व पर भी जनसमूह को संबोधित किया. इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया.

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 3:03 PM IST

District level Republic Day celebrated at Dhalpur
ढालपुर मैदान में सलामी लेते सीपीएस सुंदर ठाकुर.
ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन वीरवार को धूमधाम से किया गया. इस जिला स्तरीय समारोह में सीपीएस सुंदर ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. वहीं, समारोह में राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया. इसके उपरांत मैदान में पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी दी.

मुख्यातिथि सीपीएस सुंदर ठाकुर ने इस दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व पर भी जनसमूह को संबोधित किया. इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों और भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र व स्कूली छात्रों के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जनता को संबोधित किया और सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यों को शुरू करने वाली है.

District level Republic Day celebrated at Dhalpur
ढालपुर मैदान में सलामी लेते सीपीएस सुंदर ठाकुर.

अब जल्द ही प्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा और जल्द ही कुल्लू में पर्यटकों को सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में भी कई ऐसे अनछुए स्थल है जो आज तक विकसित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा. वहीं, बिजली महादेव रोपवे के बनने से देश-विदेश के सैलानियों को भी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और मंदिर तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी आसानी होगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों को भी रोपवे से जोड़ने की दिशा में प्रदेश सरकार के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ

ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन वीरवार को धूमधाम से किया गया. इस जिला स्तरीय समारोह में सीपीएस सुंदर ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. वहीं, समारोह में राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया. इसके उपरांत मैदान में पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी दी.

मुख्यातिथि सीपीएस सुंदर ठाकुर ने इस दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व पर भी जनसमूह को संबोधित किया. इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों और भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र व स्कूली छात्रों के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जनता को संबोधित किया और सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यों को शुरू करने वाली है.

District level Republic Day celebrated at Dhalpur
ढालपुर मैदान में सलामी लेते सीपीएस सुंदर ठाकुर.

अब जल्द ही प्रदेश में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा और जल्द ही कुल्लू में पर्यटकों को सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में भी कई ऐसे अनछुए स्थल है जो आज तक विकसित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा. वहीं, बिजली महादेव रोपवे के बनने से देश-विदेश के सैलानियों को भी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और मंदिर तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी आसानी होगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों को भी रोपवे से जोड़ने की दिशा में प्रदेश सरकार के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Republic Day in Shimla: शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी, CM सुक्खू रहे साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.