ETV Bharat / state

केंद्रीय परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर चर्चा, गोविंद सिंह ठाकुर ने भी लिया हिस्सा - govind singh thakur

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से बखूबी निपट रहा है और इस संकट के बीच आर्थिक गतिविधियों को भी पटरी पर लाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं.

Discussion on transport sector
गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:14 AM IST

कुल्लू: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुए परिवहन और पीडब्ल्यूडी मंत्रियों के राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को लेकर लंबी चर्चा हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी हिस्सा लिया.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से बखूबी निपट रहा है और इस संकट के बीच आर्थिक गतिविधियों को भी पटरी पर लाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट क्षेत्र किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है और कोरोना संकट के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उचित कदम उठाए गए हैं.

गोविंद सिंह ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ अब आर्थिक मोर्चे पर भी बड़ी लड़ाई के लिए देश तैयार है. उन्होंने कहा कि बड़े एवं छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही में अनावश्यक व्यावधान नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसे वाहनों के रुकने से आर्थिक गतिविधियों में भी ठहराव आ जाता है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. इस संबंध में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों से भी चर्चा की जाएगी.

परिवहन मंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था के साथ-साथ चालकों और क्लीनरों को मास्क के प्रयोग एवं अन्य सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग उचित कदम उठा रहा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी ट्रांसपोर्ट यूनियनों से भी आग्रह किया कि वे इस दिशा में त्वरित कदम उठाएं और चालकों-क्लीनरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.

पंजाब में हिमाचली ट्रक ड्राइवरों की पिटाई पर की कार्रवाई

परिवहन मंत्री ने कहा कि बीते दिनों पंजाब में हिमाचल के सीमेंट के ट्रकों के ड्राइवरों की पुलिस द्वारा बेवजह पिटाई के मामले का उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. गोविंद सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय तथा पंजाब की सरकार के समक्ष उठाया गया था. पंजाब सरकार ने हिमाचली ड्राइवरों की बेवजह पिटाई करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है और ट्रकों को भी छोड़ दिया गया है.

कुल्लू: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुए परिवहन और पीडब्ल्यूडी मंत्रियों के राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को लेकर लंबी चर्चा हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी हिस्सा लिया.

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से बखूबी निपट रहा है और इस संकट के बीच आर्थिक गतिविधियों को भी पटरी पर लाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट क्षेत्र किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है और कोरोना संकट के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उचित कदम उठाए गए हैं.

गोविंद सिंह ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ अब आर्थिक मोर्चे पर भी बड़ी लड़ाई के लिए देश तैयार है. उन्होंने कहा कि बड़े एवं छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही में अनावश्यक व्यावधान नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसे वाहनों के रुकने से आर्थिक गतिविधियों में भी ठहराव आ जाता है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. इस संबंध में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों से भी चर्चा की जाएगी.

परिवहन मंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था के साथ-साथ चालकों और क्लीनरों को मास्क के प्रयोग एवं अन्य सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग उचित कदम उठा रहा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी ट्रांसपोर्ट यूनियनों से भी आग्रह किया कि वे इस दिशा में त्वरित कदम उठाएं और चालकों-क्लीनरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.

पंजाब में हिमाचली ट्रक ड्राइवरों की पिटाई पर की कार्रवाई

परिवहन मंत्री ने कहा कि बीते दिनों पंजाब में हिमाचल के सीमेंट के ट्रकों के ड्राइवरों की पुलिस द्वारा बेवजह पिटाई के मामले का उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. गोविंद सिंह ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय तथा पंजाब की सरकार के समक्ष उठाया गया था. पंजाब सरकार ने हिमाचली ड्राइवरों की बेवजह पिटाई करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है और ट्रकों को भी छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.