कुल्लूः जिला कुल्लू में लोगों की समस्याओं का समाधान हो और जिला का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाएगा. डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान व क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम है और इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है.
डीसी ने विभागों से संबंधित योजनाओं पर तेजी से कार्य करने तथा लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए. डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. बहुत से अनछुए स्थल हैं और राज्य सरकार भी ऐसे को विकसित करने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि जरूरी सुविधाओं के सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं लोक निर्माण विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों की सड़कों का समुचित रखरखाव करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
डीसी ने कहा कि पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के साधनों का सृजन होता है. इसलिए यह आवश्यक है कि जिले में और पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाए.उन्होंने कहा कि जिले में संचालित की जा रही अनेकों साहसिक गतिविधियां केवल प्रशिक्षक पैराग्लाइडर, राफ्टरों की निगरानी में की जानी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में पर्यटन विभाग को भी लगातार निरीक्षण करने को कहा.
डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित गाइडों के साथ ही ट्रैकिंग करें और स्थानीय लोग भी पर्वतीय क्षेत्रों के संभावित क्षेत्रों से पर्यटकों को अवगत करवाएं. वहीं डीसी ऋचा ने सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए भी मीडिया से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुड़े मुद्दों को सकारात्मक ढंग से उजागर किया जाना चाहिए. ताकि सैलानियों की आमद बढ़े और जिला का विकास हो सके.