कुल्लू: जिले में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसी कुल्लू ने निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाते हुए एक निजी स्कूल द्वारा चलाए जा रहे प्ले स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर किए हैं.
दरअसल जिला प्रशासन की ओर से डीसी कुल्लू ने उक्त निजी प्ले स्कूल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन निरीक्षण के दौरान स्कूल के संचालन में कई प्रकार की खामियां पाई गई, जैसे प्ले स्कूल अपने मुख्य परिसर से ढाई सौ मीटर की दूरी पर एक व्यवसायिक भवन की मंजिल में संचालित किया जा रहा था. वहीं, स्कूल द्वारा प्रस्तुत किए गए रिकॉर्ड के अनुसार स्कूल में लगभग 240 बच्चों का नामांकन किया गया था.
स्कूल के अनाधिकृत तौर पर किए जा रहे संचालन को लेकर अनेक शिकायतें आ रही थी. जिला प्रशासन ने जब स्कूल प्रशासन से स्कूल के संचालन के लिए सक्षम अधिकारियों के मंजूरी व पंजीकरण की रिपोर्ट देने को कहा तो स्कूल पेश नहीं कर पाया. वहीं, प्ले स्कूल में भारत सरकार के राष्ट्रीय आयोग द्वारा बाल अधिकार संरक्षण के लिए तैयार किए गए विनियम के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया.
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों की सुरक्षा और विकास को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है, जिसके लिए निजी स्कूल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए बाध्य हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनाधिकृत तौर पर संचालित किए जा रहे प्ले स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.