ETV Bharat / state

PM मोदी के मनाली दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, आज पहुंचेगी SPG टीम

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 8:00 PM IST

अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए तीन अक्टूबर को मनाली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. लाहौल सहित मनाली में सीआईडी व आईबी अपने काम में जुट गई हैं, जबकि एसपीजी की टीम आज मनाली पहुंच रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के हिसाब से जगहों को चिन्हित कर वहां निगरानी रखी जा रही है.

manali
manali

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए तीन अक्टूबर को मनाली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. लाहौल सहित मनाली में सीआईडी व आईबी अपने काम में जुट गई हैं, जबकि एसपीजी की टीम आज मनाली पहुंच रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के हिसाब से जगहों को चिन्हित कर वहां निगरानी करना शुरू कर दी है.

तीन अक्टूबर को मनाली के सासे हेलीपैड में प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होगी. सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की छानबीन में जुट गई हैं. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर सासे में ही लैंडिंग करेगा, लेकिन लाहौल के तांदी पुल, शटिंगरी व सिस्सू हेलीपैड में भी लैंडिंग की संभावनाओं को देखा जा रहा है.

मनाली के सोलंग में जनसभा को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अटल टनल के लोकार्पण को लेकर जिला कुल्लू सहित लाहौल स्पीति प्रशासन व सीमा सड़क संगठन तैयारियों में जुटा है. रविवार को मनाली में कुल्लू उपायुक्त ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में तमाम विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. रोहतांग टनल के दूसरी ओर केलांग में भी उपायुक्त केके सरोच की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा चल रही है.

उपायुक्त ने किया रैली स्थल का निरीक्षण

बैठक के बाद डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा कुछ अधिकारियों सहित सोलंग घाटी पहुंची. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सोलंग मैदान में निर्मित किए जा रहे मुख्य स्टेज व विशिष्ट अतिथियों व दर्शकों के अलग-अलग एनक्लोजर्ज का बारीकी से निरीक्षण किया.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली में भाग लेने वाले सभी अतिथियों व आम लोगों के लिए बैठने की समुचित सुविधा प्रदान की जानी चाहिए. इसके अलावा, शौचालयों की स्थापना व अन्य मूलभूत सुविधाओं का स्थल पर सृजन सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत में मुख्यमार्ग पर और सोलंग मैदान में होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, सासे से लेकर सोलंग घाटी तक तीन स्थानों पर लंबी कतारों में पारम्परिक परिधानों में स्थानीय लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

पढ़ें: कंगना रनौत मुंबई के लिए हुईं रवाना, संजय राउत पर बोलने से इनकार

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के लिए तीन अक्टूबर को मनाली आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. लाहौल सहित मनाली में सीआईडी व आईबी अपने काम में जुट गई हैं, जबकि एसपीजी की टीम आज मनाली पहुंच रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के हिसाब से जगहों को चिन्हित कर वहां निगरानी करना शुरू कर दी है.

तीन अक्टूबर को मनाली के सासे हेलीपैड में प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होगी. सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की छानबीन में जुट गई हैं. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर सासे में ही लैंडिंग करेगा, लेकिन लाहौल के तांदी पुल, शटिंगरी व सिस्सू हेलीपैड में भी लैंडिंग की संभावनाओं को देखा जा रहा है.

मनाली के सोलंग में जनसभा को लेकर भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अटल टनल के लोकार्पण को लेकर जिला कुल्लू सहित लाहौल स्पीति प्रशासन व सीमा सड़क संगठन तैयारियों में जुटा है. रविवार को मनाली में कुल्लू उपायुक्त ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में तमाम विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे. रोहतांग टनल के दूसरी ओर केलांग में भी उपायुक्त केके सरोच की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा चल रही है.

उपायुक्त ने किया रैली स्थल का निरीक्षण

बैठक के बाद डीसी कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा कुछ अधिकारियों सहित सोलंग घाटी पहुंची. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सोलंग मैदान में निर्मित किए जा रहे मुख्य स्टेज व विशिष्ट अतिथियों व दर्शकों के अलग-अलग एनक्लोजर्ज का बारीकी से निरीक्षण किया.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली में भाग लेने वाले सभी अतिथियों व आम लोगों के लिए बैठने की समुचित सुविधा प्रदान की जानी चाहिए. इसके अलावा, शौचालयों की स्थापना व अन्य मूलभूत सुविधाओं का स्थल पर सृजन सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत में मुख्यमार्ग पर और सोलंग मैदान में होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, सासे से लेकर सोलंग घाटी तक तीन स्थानों पर लंबी कतारों में पारम्परिक परिधानों में स्थानीय लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

पढ़ें: कंगना रनौत मुंबई के लिए हुईं रवाना, संजय राउत पर बोलने से इनकार

Last Updated : Oct 5, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.