ETV Bharat / state

आनी: CPIM ने सरकार पर साधा निशाना, कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने पर बनी रणनीति

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:23 PM IST

कोरोना संकट को लेकर आनी में सीपीआईएम की बैठक हुई. इस दौरान सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी ने निर्णय लिया कि वह पंचायतों में जाकर गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे और जनता को कोरोना टेस्ट करवाने के लिये प्रेरित भी किया जाएगा. इस बैठक में आनी की सब्जी मंडी और मनरेगा को लेकर भी चर्चा हुई.

CPIM Local Committee made strategy in Ani
फोटो

कुल्लू: जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर आनी में सीपीआईएम की विशेष बैठक हुई. बैठक में सचिव गीता राम ठाकुर, मिलाप चंद, हेमराज, लोकेंद्र कुमार और रमेश उपस्थित रहे. सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी ने निर्णय लिया कि वह पंचायतों में जाकर गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे और लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए कहेंगे. क्योंकि, अभी भी ग्रमीण क्षेत्रों में जनता कोरोना को हल्के में ले रही है. इसके साथ ही जनता को कोरोना टेस्ट करवाने के लिये जागरूक भी किया जाएगा.

सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी की बैठक

इस बैठक में आनी की सब्जी मंडी को लेकर भी चर्चा हुई. पिछले कुछ समय से आने में सब्जी के मूल्य को लेकर सब्जी वालों और नगर पंचायत आनी के बीच में अंतर्कलह चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस नीति नहीं बन पाई. जिसके चलते जनता और सब्जी वालों की आपस में कहासुनी होती रहती है.

आनी सीपीआईएम लोकल कमेटी ने कहा जिस जगह को सब्जी मंडी के लिय चयनित किया गया है उस जगह पर अभी तक कोई भी काम नहीं हुआ है. आनी में जल्द से जल्द सब्जी मंडी का निर्माण होना चाहिए. ताकि किसानों को सब्जी के अच्छे दाम मिले.

मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

बता दें कि महामारी के समय सरकार ने मनरेगा मजदूरों को काम देने का वादा किया था लेकिन पंचायतों में मनरेगा के काम में आनाकानी हो रही है. एप्लीकेशन देने के बाद भी मनरेगा मजदूरों को कार्य नहीं मिल रहा है और ना ही विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को काम मांगने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

सचिव गीता राम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम किसानों को कोरोना महामारी के प्रति गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और साथ ही साथ उनके मुद्दों को लेकर उन्हें लामबंद करेंगे. इसके साथ ही कहा कि आने वाले समय के अंदर जब स्थिति सामान्य होगी तो किसानों को जल्द से जल्द सब्जी मंडी और मनरेगा के मुद्दे के ऊपर लामबंद करते हुए प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन का रुख करेंगे.

यह भी पढ़ें :- माकपा की सरकार से मांग, 18 से 44 साल के लोगों का हो निशुल्क वैक्सीनेशन

कुल्लू: जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर आनी में सीपीआईएम की विशेष बैठक हुई. बैठक में सचिव गीता राम ठाकुर, मिलाप चंद, हेमराज, लोकेंद्र कुमार और रमेश उपस्थित रहे. सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी ने निर्णय लिया कि वह पंचायतों में जाकर गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे और लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए कहेंगे. क्योंकि, अभी भी ग्रमीण क्षेत्रों में जनता कोरोना को हल्के में ले रही है. इसके साथ ही जनता को कोरोना टेस्ट करवाने के लिये जागरूक भी किया जाएगा.

सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी की बैठक

इस बैठक में आनी की सब्जी मंडी को लेकर भी चर्चा हुई. पिछले कुछ समय से आने में सब्जी के मूल्य को लेकर सब्जी वालों और नगर पंचायत आनी के बीच में अंतर्कलह चल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस नीति नहीं बन पाई. जिसके चलते जनता और सब्जी वालों की आपस में कहासुनी होती रहती है.

आनी सीपीआईएम लोकल कमेटी ने कहा जिस जगह को सब्जी मंडी के लिय चयनित किया गया है उस जगह पर अभी तक कोई भी काम नहीं हुआ है. आनी में जल्द से जल्द सब्जी मंडी का निर्माण होना चाहिए. ताकि किसानों को सब्जी के अच्छे दाम मिले.

मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

बता दें कि महामारी के समय सरकार ने मनरेगा मजदूरों को काम देने का वादा किया था लेकिन पंचायतों में मनरेगा के काम में आनाकानी हो रही है. एप्लीकेशन देने के बाद भी मनरेगा मजदूरों को कार्य नहीं मिल रहा है और ना ही विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को काम मांगने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

सचिव गीता राम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम किसानों को कोरोना महामारी के प्रति गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और साथ ही साथ उनके मुद्दों को लेकर उन्हें लामबंद करेंगे. इसके साथ ही कहा कि आने वाले समय के अंदर जब स्थिति सामान्य होगी तो किसानों को जल्द से जल्द सब्जी मंडी और मनरेगा के मुद्दे के ऊपर लामबंद करते हुए प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन का रुख करेंगे.

यह भी पढ़ें :- माकपा की सरकार से मांग, 18 से 44 साल के लोगों का हो निशुल्क वैक्सीनेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.