कुल्लू: जिला कुल्लू में पर्यटन सीजन की शुरुआत होने वाली है. पर्यटन सीजन में रोजाना हजारों वाहन जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं. जिला कुल्लू में अटल टनल और रोहतांग दर्रा साल दर साल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं और हजारों वाहन अटल टनल होते हुए रोहतांग दर्रे का भी रुख करते हैं. ऐसे में पर्यटकों को पार्किंग की समस्या पेश न आए. इसके लिए जिला कुल्लू पर्यटन विभाग के द्वारा कार्य करना शुरू कर दिया गया है. जिला कुल्लू पर्यटन विभाग और वन विभाग मिलकर पार्किंग का निर्माण करेंगे. ताकि यहां पर पर्यटक अपने वाहनों को पार्क कर सके और उन्हें ट्रैफिक जाम से भी निजात मिल सके.
कोठी और ओल्ड मनाली में पार्किंग का निर्माण: पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से कोठी और ओल्ड मनाली में पार्किंग का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें पर्यटन विभाग की ओर से 2 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. दोनों पार्किंग में 400 से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे और इसका निर्माण कार्य वन विभाग के द्वारा किया जाएगा. जिला कुल्लू में बीते कुछ सालों से पर्यटकों का आने का सिलसिला लगातार बढ़ गया है और पर्यटक अधिकतर अपने वाहनों में ही जिला कुल्लू कर रहे हैं. ऐसे में पार्किंग के स्थल कम पड़ गए हैं. हालांकि हर साल पुलिस प्रशासन की ओर से अस्थाई रूप से पार्किंग के इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन हजारों की भीड़ के आगे इंतजाम भी पूरे नहीं हो पाते. वाहनों की पार्किंग न होने के चलते पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पार्किंग में 400 वाहनों को पार्क करने की क्षमता: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल होते हुए होते हुए सैलानी रोहतांग दर्रे से कोठी होते हुए वापस मनाली पहुंचते हैं. पार्किंग की व्यवस्था न होने से यहां पर हर साल पर्यटकों को 4 से 5 घंटे ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. अब पर्यटन और वन विभाग के द्वारा रोहतांग दर्रा के साथ लगते कोठी में वाहनों की पार्किंग बनाई जा रही है. जहां पर 400 वाहनों को पार्किंग करने की क्षमता होगी. इसके पहले चरण में 1 करोड़ 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं, ओल्ड मनाली में 78 लाख रुपए की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. यहां पर भी 100 वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी. ओल्ड मनाली जाने से पहले पर्यटक अपने वाहनों को ले जाने से कतराते थे. क्योंकि यहां पर तंग सड़क होने के चलते घंटों ट्रैफिक जाम से उन्हें जूझना पड़ता था.
क्या कहते हैं कुल्लू पर्यटन विभाग अधिकारी?: वहीं, जिला कुल्लू पर्यटन विभाग अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि कोठी और ओल्ड मनाली में वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा इसके अलावा ओल्ड मनाली में भी पार्किंग बनाई जा रही है जिस पर पर्यटन विभाग की ओर से 2 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से यह कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां 10 हजार फिट पर मिलेगा इको फ्रेंडली मार्केट, जानें इस महीने कब होगा शुरू