कुल्लू: देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते जहां महंगाई लगातार बढ़ रही है. वहीं, जगह-जगह इसके विरोध में धरने प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. कुल्लू में युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार से तेल की कीमतों को कम करने की मांग की.
जिला के ढालपुर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई तेल की कीमतों के प्रति रोष व्यक्त किया. इस दौरान युवाओं ने रस्सी के माध्यम से गाड़ी को खींचकर ढालपुर में भी चक्कर लगाएं. वहीं, युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
मनाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा लाल विभु ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम काफी काम हैं. तेल की कीमत बढ़ती है तो स्वाभाविक रूप से सभी चीजों के दामों में वृद्धि होगी, क्योंकि बाहरी राज्यों से ही बड़े-बड़े ट्रकों के माध्यम से अन्य सुविधाएं यहां पहुंचाई जाती है. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द तेल की कीमत को नियंत्रित करना चाहिए.
मनाली कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा लाल का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के बाद यह प्रदर्शन किया गया. वहीं, केंद्र सरकार से भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण लगाने के अपील की गई.
ये भी पढ़ें: सरकार की प्रभावी नीतियों से कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर