कुल्लू: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भीमराव अंबेडकर ने आजादी से लेकर भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. संविधान के निर्माण के साथ-साथ उन्होंने भारत में जातिवाद व अन्य विषयों पर काफी गहनता से काम किया और आज उसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
संविधान की बदौलत ही देश में सामाजिक एकजुटता व समरसता
विधायक सुंदर सिंह ने कहा कि आज भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान की बदौलत ही देश में सामाजिक एकजुटता व समरसता की मिसाल देखने को मिल रही है. वहीं, संविधान में दिए गए अधिकारों के चलते समाज के विभिन्न वर्गों को भी फायदा मिला है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस उनकी जयंती पर यह संकल्प लेती है कि आने वाले दिनों में सामाजिक समरसता व एकजुटता के लिए प्रयास करेगी, ताकि एक अखंड भारत की स्थापना हो सके.
पढ़ें: सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती, पेन से दुरुस्त करने पर भी लिख दी गलत