ETV Bharat / state

हिमाचल में भी रातों-रात बीजेपी बदल सकती है मुख्यमंत्री: विक्रमादित्य सिंह - shimla rural mla

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए कुल्लू के ढालपुर मैदान में पहुंचे हैं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि कर्नाटक, उत्तराखंड और गुजरात की तरह हिमाचल में भी रातों-रात सीएम बदले जा सकते हैं.

congress-mla-vikramaditya-says-bjp-can-change-cm-in-himachal-too
फोटो.
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 9:42 AM IST

कुल्लू: कांग्रेस नेता एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है. इस समय नाकामी का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सर फोड़ा जा रहा है. उक्त बातें विक्रमादित्य सिंह कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों प्रदेश में एक तथाकथित आशीर्वाद रैली निकाली गई. रैली पूरा संकेत दे रही है कि सीएम को बदला जा सकता है. आशीर्वाद रैली सीएम को कमजोर दिखाने की योजना थी. ऐसे में प्रदेश में भी सीएम बदलने के पूरे आसार बनते नजर आ रहे हैं. जब आईबी व सीआईडी ने सरकार के सामने प्रदेश की रिपोर्ट रखी तो भाजपा सरकार के पांव तले की जमीन खिसक गई और फिर हार की डर से उपचुनाव ही टाल दिए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सरकार डर गई कि उनकी स्थिति खराब है. भाजपा में दम है तो वो चुनाव करवाए और हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पार्टी ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और हम मजबूत होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार कांग्रेस सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि आज प्रदेश की हर जनता चाहे वह किसान हो, बागवान हो, कर्मचारी हो या मजदूर वर्ग, सभी सरकार की नीतियों से परेशान है. इस जन आक्रोश रैली में कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करेगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर: पागल नाले में पहाड़ से आया मलबा, NH-5 पर थमें वाहनों के पहिए

कुल्लू: कांग्रेस नेता एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है. इस समय नाकामी का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सर फोड़ा जा रहा है. उक्त बातें विक्रमादित्य सिंह कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों प्रदेश में एक तथाकथित आशीर्वाद रैली निकाली गई. रैली पूरा संकेत दे रही है कि सीएम को बदला जा सकता है. आशीर्वाद रैली सीएम को कमजोर दिखाने की योजना थी. ऐसे में प्रदेश में भी सीएम बदलने के पूरे आसार बनते नजर आ रहे हैं. जब आईबी व सीआईडी ने सरकार के सामने प्रदेश की रिपोर्ट रखी तो भाजपा सरकार के पांव तले की जमीन खिसक गई और फिर हार की डर से उपचुनाव ही टाल दिए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सरकार डर गई कि उनकी स्थिति खराब है. भाजपा में दम है तो वो चुनाव करवाए और हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पार्टी ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और हम मजबूत होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार कांग्रेस सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि आज प्रदेश की हर जनता चाहे वह किसान हो, बागवान हो, कर्मचारी हो या मजदूर वर्ग, सभी सरकार की नीतियों से परेशान है. इस जन आक्रोश रैली में कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करेगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर: पागल नाले में पहाड़ से आया मलबा, NH-5 पर थमें वाहनों के पहिए

Last Updated : Sep 14, 2021, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.