कुल्लू/लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और मंडी लोकसभा के उपचुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जा रही है. इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है और पार्टी की आगामी रणनीति भी तैयार की जा रही है.
अपने दौरे के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त लाहौल घाटी पहुंचे. जहां पर पूर्व में विधायक रहे रवि ठाकुर ने उनका लाहौल परंपरा के अनुसार स्वागत किया. इस दौरान लाहौल स्पीति कांग्रेस के प्रभारी एवं कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे. संजय दत्त ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी एक बैठक आयोजित की और यहां पर संगठन के कार्यों की भी समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में गांव-गांव जाकर जनता को अवगत करवाएं.
कोरोना से निपटने में प्रदेश सरकार विफल रही
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि आज देश के साथ प्रदेश की स्थिति भी काफी खराब हुई है. कोरोना संकट से निपटने में भी प्रदेश सरकार विफल रही है और तीसरी लहर से निपटने के बीच कोई इंतजाम सरकार के द्वारा नहीं किए गए हैं.
जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किए जाएंगे
ऐसे में आम जनता की मदद करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी काफी सजग रहना होगा, ताकि कोरोना संकट बीच अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई व पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- शहीद की जयंती! देवभूमि हिमाचल का वो शूरवीर, जिसने कारगिल युद्ध में पाई थी पहली शहादत