ETV Bharat / state

Himachal Day 2023: पहली बार काजा में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस, CM सु्क्खू करेंगे शिरकत - Himachal Day 2023 Celebration

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के काजा में इस बार 15 अप्रैल को राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह मनाया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे.

State level Himachal Day celebration in Kaza
काजा में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में सीएम सुक्खू करेंगे शिरकत
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:01 PM IST

लाहौल-स्पीति: प्रदेश में 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाएगा. इस बार प्रदेश में पली मर्तबा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में आयोजित किया जा रहा है. राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने काजा उपमंडल मुख्यालय में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की. हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि हिमाचल दिवस को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. 14 अप्रैल यानी कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर के माध्यम से सगनम हेलीपैड पर 12 बज के 15 मिनट पर पहुंचेंगे. 12:45 बजे के करीब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुंगरी गोम्पा में स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कुंगरी गोम्पा में दोपहर बाद डंखर गांव में पुराने गोम्पा में भी दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जाएंगे और वहां के लोगों को भी संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे के करीब मुख्यमंत्री नए परिधि गृह काजा में पहुंचेंगे, जहां काजा पंचायत निवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और सीएम सुक्खू लोगों से भी मिलेंगे. नए परिधि गृह काजा में मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव रहेगा.

15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री सुक्खू काजा मोनेस्ट्री में जाएंगे और इसके उपरांत मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता करेंगे. 11 बजे सीएम द्वारा ध्वजारोहण करके समारोह आरंभ किया जाएगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्म्ड फोर्स के पुरुष व महिला दल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स कंपनी, हिमाचल प्रदेश यातायात पुलिस, हिमाचल होमगार्ड जवान तथा जवाहर नवोदय विद्यालय काजा के विद्यार्थियों की एनसीसी व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देंगी.

वहींं, हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री के प्रदेशवासियों को संबोधन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे. इसके अलावा समारोह में स्पीति के छम नृत्य की प्रस्तुति के आगाज से अन्य जिलों के सांस्कृतिक दल रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। लाहौल स्पीति जिले के स्थानीय कर्मचारियों को भी असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. पर्यावरण बचाव को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण भी करेंगे और इस दौरान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.

हिमाचल दिवस के कार्यक्रम में विशेष आकर्षण स्थानीय स्पीति शबरो नृत्य के आयोजन के उपरांत विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों को लेकर प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे. वहीं, 3 नई एंबुलेंस सेवाऐं स्पीती की आम जनता को सीएम सुक्खू समर्पित करेंगे. दोपहर उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गोम्पा जाएंगे और इस क्षेत्र के लोगों से भी मिलेंगे. स्थानीय लोगों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. शाम 4:30 बजे चिचम गांव को जोड़ने वाले चिचम पुल पर ग्रामीणों से भी मुख्यमंत्री मिलेंगे और शाम 5:45 बजे परिधि गृह काजा में लोगों से मिलेंगे और रात्रि ठहराव भी परिधि गृह में करेंगे. 16 अप्रैल को सुबह 10:15 बजे काजा हेलीपैड से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के लिए रवाना होगें.

लाहौल स्पीति दौरे में लोगों की समस्याएं सुनेंगे सीएम सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लाहौल स्पीति के काजा के अपने दौरे के दौरान लोगों से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. दौरे के दौरान सीएम सुक्खू पुरानी धनकर मोनेस्ट्री, काजा मोनेस्ट्री और की-मोनेस्ट्री के दर्शन भी करेंगे. हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष बाद काजा में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कई स्थानों पर जन समस्याएं सुनेंगे और लोगों से रूबरु होंगे. लाहौल-स्पीति में विकास की दृष्टि से भी सीएम का यह दौरा महत्तवपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल सरकार जल्द शुरू करेगी ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’, महिलाओं को घर बनाने के लिए मिलेगी वित्तीय मदद

लाहौल-स्पीति: प्रदेश में 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाएगा. इस बार प्रदेश में पली मर्तबा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में आयोजित किया जा रहा है. राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने काजा उपमंडल मुख्यालय में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की. हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि हिमाचल दिवस को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. 14 अप्रैल यानी कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर के माध्यम से सगनम हेलीपैड पर 12 बज के 15 मिनट पर पहुंचेंगे. 12:45 बजे के करीब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुंगरी गोम्पा में स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कुंगरी गोम्पा में दोपहर बाद डंखर गांव में पुराने गोम्पा में भी दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जाएंगे और वहां के लोगों को भी संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे के करीब मुख्यमंत्री नए परिधि गृह काजा में पहुंचेंगे, जहां काजा पंचायत निवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और सीएम सुक्खू लोगों से भी मिलेंगे. नए परिधि गृह काजा में मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव रहेगा.

15 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री सुक्खू काजा मोनेस्ट्री में जाएंगे और इसके उपरांत मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता करेंगे. 11 बजे सीएम द्वारा ध्वजारोहण करके समारोह आरंभ किया जाएगा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्म्ड फोर्स के पुरुष व महिला दल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स कंपनी, हिमाचल प्रदेश यातायात पुलिस, हिमाचल होमगार्ड जवान तथा जवाहर नवोदय विद्यालय काजा के विद्यार्थियों की एनसीसी व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देंगी.

वहींं, हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री के प्रदेशवासियों को संबोधन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे. इसके अलावा समारोह में स्पीति के छम नृत्य की प्रस्तुति के आगाज से अन्य जिलों के सांस्कृतिक दल रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। लाहौल स्पीति जिले के स्थानीय कर्मचारियों को भी असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. पर्यावरण बचाव को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण भी करेंगे और इस दौरान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.

हिमाचल दिवस के कार्यक्रम में विशेष आकर्षण स्थानीय स्पीति शबरो नृत्य के आयोजन के उपरांत विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों को लेकर प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे. वहीं, 3 नई एंबुलेंस सेवाऐं स्पीती की आम जनता को सीएम सुक्खू समर्पित करेंगे. दोपहर उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गोम्पा जाएंगे और इस क्षेत्र के लोगों से भी मिलेंगे. स्थानीय लोगों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. शाम 4:30 बजे चिचम गांव को जोड़ने वाले चिचम पुल पर ग्रामीणों से भी मुख्यमंत्री मिलेंगे और शाम 5:45 बजे परिधि गृह काजा में लोगों से मिलेंगे और रात्रि ठहराव भी परिधि गृह में करेंगे. 16 अप्रैल को सुबह 10:15 बजे काजा हेलीपैड से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला के लिए रवाना होगें.

लाहौल स्पीति दौरे में लोगों की समस्याएं सुनेंगे सीएम सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लाहौल स्पीति के काजा के अपने दौरे के दौरान लोगों से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. दौरे के दौरान सीएम सुक्खू पुरानी धनकर मोनेस्ट्री, काजा मोनेस्ट्री और की-मोनेस्ट्री के दर्शन भी करेंगे. हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष बाद काजा में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कई स्थानों पर जन समस्याएं सुनेंगे और लोगों से रूबरु होंगे. लाहौल-स्पीति में विकास की दृष्टि से भी सीएम का यह दौरा महत्तवपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल सरकार जल्द शुरू करेगी ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’, महिलाओं को घर बनाने के लिए मिलेगी वित्तीय मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.