मनाली: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर मनाली पहुंचे. परिधि गृह में एक साथ 64 करोड़ की लागत बनी परियोजनाओं का शिलान्यास ओर लोकार्पण किया. इस से पहले मुख्यमंत्री ने अटल टनल का भी दौरा किया और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कार्य का जायजा भी लिया.
मनाली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल का काम लगभग तैयार है और प्रधानमंत्री आएंगे और अगले महीने इस का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुरंग में कई उपयोगकर्ता के अनुकूल विशेषताएं हैं जिनमें एक आपातकालीन सुरंग शामिल है, जिसे मुख्य सुरंग के नीचे बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी अप्रिय घटना के मामले में एक आपातकालीन निकास प्रदान करेगा, जो मुख्य सुरंग को बेकार कर सकता है. उन्होंने कहा कि यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि मूल रूप से 8.8 किलोमीटर लंबी सुरंग के रूप में तैयार की गई.
इस पर काम पूरा होने के बाद बीआरओ द्वारा ली गई ताजा जीपीएस रीडिंग से पता चला है कि यह लंबाई में 9 किमी थी. सुरंग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी होगी और मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम कर देगी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में टनल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इस के अलावा पर्यटन पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि मनाली में अगले महीने से मनाली में पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाएगा तो लोगों को आशंका है कि वायरस का दायरा बढ़ेगा. इस लिए मनाली में कोविट सेंटर खोलने का निर्णय प्रशासन लेगा.