ETV Bharat / state

CM जयराम ने कुल्लू में भूतनाथ पुल के उचित रख-रखाव के दिए निर्देश - भूतनाथ पुल कुल्लू न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने सोमवार को कुल्लू में ब्यास नदी पर बने भूतनाथ पुल के मुरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसके उचित रखरखाव और मुरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने 'देव सदन' कुल्लू का दौरा किया, जहां सोमवार को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है.

Kullu CM Jairam Thakur News, कुल्लू सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:12 PM IST

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू में ब्यास नदी पर बने भूतनाथ पुल (Bhootnath Bridge) के मुरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसके उचित रखरखाव और मुरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इस पुल का जीर्णोद्धार 2.75 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुल की मुरम्मत का कार्य अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा किया जा रहा है और कंपनी के विशेषज्ञ इसके जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

पार्किंग स्लॉट के निर्माण की संभावनाएं तलाशने को कहा

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों से विशेषज्ञों के निर्देश पर इस पुल की मुरम्मत करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कुल्लू बस स्टैंड के निकट स्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए इस स्थान पर वाहनों की पार्किंग स्लॉट के निर्माण की संभावनाएं तलाशने को कहा.

इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने 'देव सदन' कुल्लू का दौरा किया, जहां सोमवार को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने परिधि गृह कुल्लू में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का समाधान करने को कहा.

ये रहे मौजूद

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी व राकेश जम्वाल, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग केके शर्मा व जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू में ब्यास नदी पर बने भूतनाथ पुल (Bhootnath Bridge) के मुरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसके उचित रखरखाव और मुरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इस पुल का जीर्णोद्धार 2.75 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुल की मुरम्मत का कार्य अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा किया जा रहा है और कंपनी के विशेषज्ञ इसके जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

पार्किंग स्लॉट के निर्माण की संभावनाएं तलाशने को कहा

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिकारियों से विशेषज्ञों के निर्देश पर इस पुल की मुरम्मत करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कुल्लू बस स्टैंड के निकट स्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए इस स्थान पर वाहनों की पार्किंग स्लॉट के निर्माण की संभावनाएं तलाशने को कहा.

इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने 'देव सदन' कुल्लू का दौरा किया, जहां सोमवार को राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने परिधि गृह कुल्लू में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का समाधान करने को कहा.

ये रहे मौजूद

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी व राकेश जम्वाल, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग केके शर्मा व जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- मैं देश का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसका अधिकतर कार्यकाल कोविड में गुजरा: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.