ETV Bharat / state

उझी घाटी के बड़ाग्रां में फटा बादल, रात को घर से बाहर निकले लोग - बारिश

कुल्लू जिला के उझी घाटी के बड़ाग्रां क्षेत्र में सुबह 4:00 बजे के करीब बादल फट गया. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों को घाटी से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

उझी घाटी के बड़ाग्रां क्षेत्र में फटा बादल
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 12:34 PM IST

कुल्लू: जिला में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सुबह 4:00 बजे के करीब उझी घाटी के बड़ाग्रां में बादल फट गया. बादल फटते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिससे लोगों को भारी नुकसान को सामना करना पड़ा और नुकसान का जायजा लेने प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार पतलीकूहल बाजार के लोगों का सबसे ज्यादा हुआ है. वहीं दूसरी ओर मनाली घाटी में रातभर से हो रही बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना सोलंग गांव को जाने वाला पुल बह गया. जिससे जिले का सोलंग गांव से संपर्क टूट गया और आजादी के 70 वर्षों बाद भी गांव में स्थाई पुल नहीं बन पाया है.

वीडियो

ये भी पढ़े: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी को नीलाम कर सकती है सरकार, इन्वेस्टर्स समिट के जरिये बेचने की होगी कवायद

वहीं, उपमंडल मनाली के तहत मढ़ी के नजदीक भूस्खलन से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ व पुलिस थाना मनाली को सूचना दे दी गई है. बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है.

कुल्लू: जिला में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सुबह 4:00 बजे के करीब उझी घाटी के बड़ाग्रां में बादल फट गया. बादल फटते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जिससे लोगों को भारी नुकसान को सामना करना पड़ा और नुकसान का जायजा लेने प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार पतलीकूहल बाजार के लोगों का सबसे ज्यादा हुआ है. वहीं दूसरी ओर मनाली घाटी में रातभर से हो रही बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना सोलंग गांव को जाने वाला पुल बह गया. जिससे जिले का सोलंग गांव से संपर्क टूट गया और आजादी के 70 वर्षों बाद भी गांव में स्थाई पुल नहीं बन पाया है.

वीडियो

ये भी पढ़े: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी को नीलाम कर सकती है सरकार, इन्वेस्टर्स समिट के जरिये बेचने की होगी कवायद

वहीं, उपमंडल मनाली के तहत मढ़ी के नजदीक भूस्खलन से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ व पुलिस थाना मनाली को सूचना दे दी गई है. बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है.

Intro:कुल्लू
बड़ाग्रां में फटा बादल, रात को घरों से बाहर निकले लोगBody:
पतलीकूहल बाजार में घुसा पानी
जिला कुल्लू में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से घाटी में उफनते नदी नालों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। वहीं सुबह 4:00 बजे के करीब उझी घाटी के बड़ाग्रा में बादल फट गया। उझी घाटी में बादल फटने से लोगों को भी भारी नुकसान हुआ है वहीं प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके की ओर भेज दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार उझी घाटी हलाण-2 पंचायत के बड़ाग्रां में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। सबसे ज्यादा नुकसान पतलीकूहल बाजार को हुआ है। बादल फटते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने हूटर बजाकर लोगों को जगाया। रात चार बजे पतलीकूहल बाजार को खाली करवाया गया। मनाली घाटी में रातभर से हो रही भारी बारिश के चलते ब्यास नदी उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से ब्यास नदी पर बना सोलंग गांव का पैदल पुल बह गया। इसके चलते जिले का सोलंग गांव से संपर्क टूट गया है। आजादी के 70 वर्षों बाद भी इस गांव में स्थाई पुल नहीं बन पाया है। Conclusion:वहीं, उपमंडल मनाली के तहत मढ़ी के नजदीक भूस्खलन से मार्ग सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ व पुलिस थाना मनाली को सूचना दे दी गई है। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.