ETV Bharat / state

इस हाई वोल्टेज लाइन में जल्द चालू की जाएगी बिजली, लोगों से दूर रहने की अपील - electric line

एचपीपीसीएल ने हाल ही में गांव छरोड़ से लासणी, बिरनी, बोसाधार, दियार, हुरला, थरास, सचाणी, घोड़ाधार, दलाशनी और दाड़ी होते हुए पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक 220 किलोवाॉट संचार लाइन बिछाई थी. अब एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है.

हाई वोल्टेज लाइन में जल्द चालू की जाएगी बिजली.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 5:11 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में गांव छरोड़ से पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक बिछाई गई 220 किलोवॉट संचार लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है. एचपीपीसीएल प्रबंधन ने आस-पास रहने वाले लोगों से लाइन के नजदीक न जाने की अपील की है.

बता दें कि एचपीपीसीएल ने हाल ही में गांव छरोड़ से लासणी, बिरनी, बोसाधार, दियार, हुरला, थरास, सचाणी, घोड़ाधार, दलाशनी और दाड़ी होते हुए पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक 220 किलोवाॉट संचार लाइन बिछाई थी. अब एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है.

शाढ़ाबाई स्थित एचपीपीसीएल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हफ्ते के भीतर इस अत्यंत हाई वोल्टेज लाइन में कभी भी बिजली चालू की जा सकती है. इसी के चलते एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो लाइन के नजदीक न जाएं और इससे उचित दूरी बनाए रखें.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में गांव छरोड़ से पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक बिछाई गई 220 किलोवॉट संचार लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है. एचपीपीसीएल प्रबंधन ने आस-पास रहने वाले लोगों से लाइन के नजदीक न जाने की अपील की है.

बता दें कि एचपीपीसीएल ने हाल ही में गांव छरोड़ से लासणी, बिरनी, बोसाधार, दियार, हुरला, थरास, सचाणी, घोड़ाधार, दलाशनी और दाड़ी होते हुए पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक 220 किलोवाॉट संचार लाइन बिछाई थी. अब एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है.

शाढ़ाबाई स्थित एचपीपीसीएल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हफ्ते के भीतर इस अत्यंत हाई वोल्टेज लाइन में कभी भी बिजली चालू की जा सकती है. इसी के चलते एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो लाइन के नजदीक न जाएं और इससे उचित दूरी बनाए रखें.

Intro:कुल्लु
छरोड़-दियार-दलाशनी-बनाला विद्युत लाईन होगी चालू, लाईन से रहें दूरBody:
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में गांव छरोड़ से लासणी, बिरनी, बोसाधार, दियार, हुरला, थरास, सचाणी, घोड़ाधार, दलाशनी और दाड़ी होते हुए पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक बिछाई गई 220 किलोवाॅट संचार लाईन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है।
Conclusion:शाढ़ाबाई स्थित एचपीपीसीएल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हफ्ते के भीतर इस अत्यंत हाई वोल्टेज लाइन में कभी भी बिजली चालू की जा सकती है। इसलिए एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाईन के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे उक्त लाईन के नजदीक न जाएं और इससे उचित दूरी बनाए रखें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.