कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में गांव छरोड़ से पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक बिछाई गई 220 किलोवॉट संचार लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है. एचपीपीसीएल प्रबंधन ने आस-पास रहने वाले लोगों से लाइन के नजदीक न जाने की अपील की है.
बता दें कि एचपीपीसीएल ने हाल ही में गांव छरोड़ से लासणी, बिरनी, बोसाधार, दियार, हुरला, थरास, सचाणी, घोड़ाधार, दलाशनी और दाड़ी होते हुए पावरग्रिड सब-स्टेशन बनाला तक 220 किलोवाॉट संचार लाइन बिछाई थी. अब एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन को एक हफ्ते के भीतर चालू करने का निर्णय लिया है.
शाढ़ाबाई स्थित एचपीपीसीएल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हफ्ते के भीतर इस अत्यंत हाई वोल्टेज लाइन में कभी भी बिजली चालू की जा सकती है. इसी के चलते एचपीपीसीएल प्रबंधन ने इस लाइन के आस-पास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो लाइन के नजदीक न जाएं और इससे उचित दूरी बनाए रखें.