ETV Bharat / state

चरस तस्कर की 42 लाख की संपत्ति सीज, अब तक 16 आरोपियों की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

बंजार में पुलिस ने चरस तस्करी के मुख्य आरोपी की 42 लाख की संपत्ति को सीज किया है. आरोपी ने 2018 में नई साढ़े आठ लाख रुपये की नई गाड़ी खरीदी थी. मई 2019 में पटवार सर्किल चैहनी में 7.41 लाख रुपए की जमीन भी खरीदी है. इसके साथ एक नया तीन मंजिला घर भी बनाया है. आरोपी ने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट से करीब ₹28 लाख की ट्रांजैक्शन की है.

चरस तस्कर
चरस तस्कर
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:07 PM IST

कुल्लू: बंजार में पुलिस ने चरस तस्करी के मुख्य आरोपी की 42 लाख की संपत्ति को सीज किया है. आरोपी के बैंक खाते से 28 लाख का लेनदेन हुआ था. आरोपी बंजार में दर्जी की दुकान चलाता है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2020 को पुलिस की टीम ने 4 किलो 766 ग्राम चरस के साथ बंजार निवासी चुन्नी लाल को गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले में नोक सिंह निवासी बंजार को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था. यह आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों की जांच की है.

आरोपी नोक सिंह दूर दराज गांव में अपनी मां, पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है. आरोपी बंजार में टेलर की दुकान चलाता है. परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट जॉब नहीं करता है. आय का भी कोई नियमित साधन नहीं है.

इसके बावजूद आरोपी ने 2018 में नई साढ़े आठ लाख रुपये की नई गाड़ी खरीदी थी. मई 2019 में पटवार सर्किल चैहनी में 7.41 लाख रुपए की जमीन भी खरीदी है. इसके साथ एक नया तीन मंजिला घर भी बनाया है. आरोपी ने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट से करीब ₹28 लाख की ट्रांजैक्शन की है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इतने कम समय में इतनी संपत्ति अर्जित करना व लाखों का लेनदेन आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपी की 42 लाख की संपत्ति को सीज किया गया है. अब तक एनडीपीएस के 10 मामलों में 16 आरोपियों की दो करोड़ 52 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.

कुल्लू: बंजार में पुलिस ने चरस तस्करी के मुख्य आरोपी की 42 लाख की संपत्ति को सीज किया है. आरोपी के बैंक खाते से 28 लाख का लेनदेन हुआ था. आरोपी बंजार में दर्जी की दुकान चलाता है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2020 को पुलिस की टीम ने 4 किलो 766 ग्राम चरस के साथ बंजार निवासी चुन्नी लाल को गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले में नोक सिंह निवासी बंजार को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था. यह आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों की जांच की है.

आरोपी नोक सिंह दूर दराज गांव में अपनी मां, पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है. आरोपी बंजार में टेलर की दुकान चलाता है. परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी या प्राइवेट जॉब नहीं करता है. आय का भी कोई नियमित साधन नहीं है.

इसके बावजूद आरोपी ने 2018 में नई साढ़े आठ लाख रुपये की नई गाड़ी खरीदी थी. मई 2019 में पटवार सर्किल चैहनी में 7.41 लाख रुपए की जमीन भी खरीदी है. इसके साथ एक नया तीन मंजिला घर भी बनाया है. आरोपी ने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट से करीब ₹28 लाख की ट्रांजैक्शन की है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इतने कम समय में इतनी संपत्ति अर्जित करना व लाखों का लेनदेन आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपी की 42 लाख की संपत्ति को सीज किया गया है. अब तक एनडीपीएस के 10 मामलों में 16 आरोपियों की दो करोड़ 52 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.