कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस ने एक 19 साल के युवक से पुलिस ने चार किलो 110 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कार में सवार होकर गुशैणी से बंजार की ओर जा रहा था. शाईरोपा के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था. कार को रोककर पुलिस ने युवक से पूछताछ की और पुलिस ने कुछ सवाल पूछे. जिसके जवाब युवक नहीं दे सका. इस पर पुलिस को संदेह हुआ. जब कार की तलाशी ली गई तो चार किलो 110 ग्राम चरस पुलिस को मिली.
युवक गिरफ्तार
आरोपी ने अपना नाम अनिश शर्मा और पता गांव और डाकघर दारपा सरकाघाट मंडी बताया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार भी कब्जे में ली गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बंजार पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी है
पुलिस टीम ने देर रात यह कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बंजार पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसमें और लोगों के भी शामिल होने का भी पुलिस को संदेह है और आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.
ये भी पढ़ें- Mushroom की दुनिया में DMR का नया शोध, ईजाद किया कैंसर से लड़ने वाला ग्राइफोला मशरूम