ETV Bharat / state

12 साल बाद पकड़ी गई नशे की इतनी बड़ी खेप, 42 किलो चरस के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने बंजार में 42 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस के अनुसार इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत है और पिछले 12 सालों में यह सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है.

kullu charas case, कुल्लू चरस मामला
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:33 PM IST

कुल्लू: लॉकडाउन के दौरान कुल्लू पुलिस को नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. कुल्लू पुलिस ने बंजार में 42 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार हेड कांस्टेबल जगदीश फागू पुल के पास अपनी टीम के साथ नाके पर तैनात थे. इसी दौरान एक पिकअप जीप ओट की तरफ आ रही थी. पुलिस न पिकअप जीप को रोककर कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान जीप से 42 किलोग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो.

पुलिस के अनुसार इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत है और पिछले 12 सालों में यह सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चालक मंडी से पानी की पाइपों को लेकर आया था और वापसी में चरस की खेप लेकर जा रहा था.

आरोपी ने चालाकी से गाड़ी की बॉडी में बदलाव कर उसमें चरस की खेप भरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौर रहे कि पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अभी तक करीब 218 किलोग्राम चरस बरामद की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते माह बंजार में ही एक व्यक्ति से 8 किलो चरस बरामद की थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के ही नेता नियमों को दिखा रहे 'ठेंगा', विरोध के बाद मंत्री जी ने पहना मास्क

कुल्लू: लॉकडाउन के दौरान कुल्लू पुलिस को नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. कुल्लू पुलिस ने बंजार में 42 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार हेड कांस्टेबल जगदीश फागू पुल के पास अपनी टीम के साथ नाके पर तैनात थे. इसी दौरान एक पिकअप जीप ओट की तरफ आ रही थी. पुलिस न पिकअप जीप को रोककर कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान जीप से 42 किलोग्राम चरस बरामद की गई.

वीडियो.

पुलिस के अनुसार इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत है और पिछले 12 सालों में यह सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चालक मंडी से पानी की पाइपों को लेकर आया था और वापसी में चरस की खेप लेकर जा रहा था.

आरोपी ने चालाकी से गाड़ी की बॉडी में बदलाव कर उसमें चरस की खेप भरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौर रहे कि पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अभी तक करीब 218 किलोग्राम चरस बरामद की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते माह बंजार में ही एक व्यक्ति से 8 किलो चरस बरामद की थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के ही नेता नियमों को दिखा रहे 'ठेंगा', विरोध के बाद मंत्री जी ने पहना मास्क

Last Updated : Jun 11, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.