कुल्लू: लॉकडाउन के दौरान कुल्लू पुलिस को नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. कुल्लू पुलिस ने बंजार में 42 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार हेड कांस्टेबल जगदीश फागू पुल के पास अपनी टीम के साथ नाके पर तैनात थे. इसी दौरान एक पिकअप जीप ओट की तरफ आ रही थी. पुलिस न पिकअप जीप को रोककर कर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान जीप से 42 किलोग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस के अनुसार इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की कीमत है और पिछले 12 सालों में यह सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है. कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चालक मंडी से पानी की पाइपों को लेकर आया था और वापसी में चरस की खेप लेकर जा रहा था.
आरोपी ने चालाकी से गाड़ी की बॉडी में बदलाव कर उसमें चरस की खेप भरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौर रहे कि पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अभी तक करीब 218 किलोग्राम चरस बरामद की है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते माह बंजार में ही एक व्यक्ति से 8 किलो चरस बरामद की थी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के ही नेता नियमों को दिखा रहे 'ठेंगा', विरोध के बाद मंत्री जी ने पहना मास्क