कुल्लू: सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण शनिवार 28 अक्टूबर की रात को लगने जा रहा है. इसी दिन शरद पूर्णिमा भी है और चंद्र ग्रहण पर कई अद्भुत योग भी बना रहे हैं. ऐसे में चंद्र ग्रहण के दिन शुभ योग बनने से कुछ राशियों की किस्मत के दरवाजे खुलेंगे और माता लक्ष्मी की भी कृपा रहेगी.
वृष राशि को चंद्र ग्रहण का लाभ: चंद्र ग्रहण की अगर बात करें तो वृष राशि के जातकों को इसका अच्छा फायदा मिलेगा. कुल्लू आचार्य दीप कुमार शर्मा ने बताया कि चंद्र ग्रहण के बाद वृष राशि वालों के कार्यक्षेत्र में जो समस्याएं चल रही हैं, वह दूर होगी और करियर में भी तरक्की के शुभ योग बनेंगे. माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पुराने कर्ज भी कम होंगे. वृष राशि के साहस और बल में वृद्धि होगी. नौकरी, पैसा का भी अच्छा लाभ मिलेगा. चंद्र ग्रहण के प्रभाव से वृष राशि वालों को संपत्ति खरीदने में भी सहयोग मिलेगा और कोई सरकारी कार्य अटका होगा, तो वह भी माता लक्ष्मी की कृपा से पूरा होगा.
मिथुन राशि की खुलेगी किस्मत: मिथुन राशि की बात करें तो चंद्र ग्रहण मिथुन राशि में पांचवें स्थान पर लगने जा रहा है. आचार्य दीप कुमार शर्मा के अनुसार यह ग्रहण मिथुन राशि की किस्मत के बंद दरवाजा को खोलेगा और उन्हें हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा. अगर जातक व्यापार करता है तो व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे और आजीविका में वृद्धि होगी. सेहत के मामले में भी अगर कोई दिक्कत होगी तो वह भी ठीक हो जाएगी. माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे और कार्यस्थल पर भी सफलता के योग बनना शुरू हो जाएंगे. माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
सिंह राशि पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव: आचार्य दीप कुमार शर्मा ने बताया कि सिंह राशि में चंद्र ग्रहण तीसरे स्थान पर लग रहा है. सिंह राशि के जातकों पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी. धन लाभ के योग बनेंगे तथा समाज में बेहतर स्थान मिलेगा. लंबी यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय होगी और पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन बेहतर होगा.
कन्या राशि के लिए शुभ योग: कन्या राशि की बात करें तो चंद्र ग्रहण राशि के दूसरे स्थान पर लग रहा है. आचार्य दीप कुमार शर्मा ने बताया कि चंद्र ग्रहण के दिन बन रहे शुभ योग से कन्या राशि वालों के विरोधी पराजित होंगे और जीवनसाथी के साथ मिलकर नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. जो कार्य काफी समय से सोच विचार कर रहे हैं उसमे भी अब काफी लाभ होगा.
मकर राशि पर मां लक्ष्मी की कृपा: मकर राशि की बात करें तो चंद्र ग्रहण राशि के दसवें स्थान पर लगने जा रहा है. आचार्य दीप कुमार शर्मा के अनुसार जिसका असर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में देखने को मिलेगा. माता लक्ष्मी की कृपा से कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा. जिससे जातक के प्रभाव में वृद्धि होगी. किसी सरकारी योजना का अच्छा लाभ मिलेगा और मन भी खुश रहेगा. रिश्तेदारी में भी मान सम्मान बढ़ेगा और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. घरेलू खर्चों में कमी आएगी और आय के नए साधन भी बनेंगे.
कुंभ राशि को चंद्र ग्रहण से राहत: आचार्य दीप कुमार शर्मा के अनुसार कुंभ राशि में चंद्र ग्रहण पर बन रहे कई शुभ योग से उन्हें डर से मुक्ति मिलेगी और यात्रा पर जाने से लाभ के योग बनेंगे. साथ ही उनके दुश्मन शांत रहेंगे. कुंभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और अविवाहित लोगों के लिए विवाह के शुभ योग भी बन रहे हैं. वहीं, उनके द्वारा किए जा रहे कार्य से निजी जीवन में लाभ मिलेगा और पूंजी निवेश करने से भी लाभ कमाने का मौका मिलेगा. अगर स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो उससे भी उन्हें काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Sharad Purnima 2023 : शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाएं या नहीं, कब करें माता लक्ष्मी की पूजा जानिए इस खबर में