कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार में बस हादसे के बाद बसों की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. गुरुवार को आनी उपमंडल में जहां स्कूली छात्रों ने बसों की कमी को लेकर चक्का जाम किया. वहीं, दोपहर बाद छात्रसंघ और माकपा कार्यकर्ताओं ने आनी बस अड्डे में धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान आनी बस अड्डे पर भी 2 घंटे तक बसों को रोका गया और सरकार की नाकामियों के चलते रोष प्रदर्शन भी किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपमंडल आनी में कई ऐसे ग्रामीण रूट है, जहां दिन में दो बार ही निगम की बस अपनी सेवा देती है. ऐसे में आनी के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार के बस में सीट से अधिक सवारियों को न बिठाने के तुगलकी फरमान के चलते अब निगम के चालक व परिचालक सवारियों को नहीं बिठा रहे हैं, जिसके चलते सीट से अधिक क्षमता की सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है सरकार के फरमान के चलते पिछले कुछ दिनों से कई लोग टैक्सियों का महंगा सफर करने को मजबूर हैं. इसके अलावा जो लोग टैक्सी का सफर नहीं कर सकते, वो लोग पैदल ही घर पहुंच रहे हैं.s
वहीं, दो घंटे के सड़क प्रदर्शन के बाद आनी के एसडीएम चेत सिंह को खुद मौके पर पहुंचना पड़ा. एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया क्षेत्र की इस समस्या को सरकार के समक्ष रखा गया है और सरकार की तरफ से जल्द ही ग्रामीण रूटों के लिए अतिरिक्त बसों को लगाया जाएगा. एसडीएम के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा रोष प्रदर्शन को बंद किया गया और आनी में बसों को रूट पर जाने दिया गया.