ETV Bharat / state

कुल्लू: सीमेंट घोटाले में बुधवार को भी एनएचपीसी में सीबीआई की टीम की छापेमारी

सीबीआई की टीम ने साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक एलके त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई की टीम आई है. उन्होंने कुछ रिकॉर्ड मांगा, जो दे दिया गया है.

nhpc stores in Kullu
एनएचपीसी में सीबीआई की टीम की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:50 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कार्यरत पार्वती परियोजना प्रबंधन में बीते सालों में हुए सीमेंट घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम अब इस घोटाले की जांच में जुटी हुई है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम एनएचपीसी के विभिन्न स्टोरों पर पहुंची और वहां पर उन्होंने सीमेंट से संबंधित स्टॉक की भी जांच की. इस दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों से बीते साल का रिकॉर्ड भी मांगा.

2014 में हुआ सीमेंट घोटाला

वहीं, सीबीआई की टीम ने कुछ स्टोर को सील भी कर दिया है. बीते दिन भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी थी और साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. वहीं, सीबीआई की टीम के पहुंचने पर एनएचपीसी में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

बुधवार को लगतार दूसरे दिन सीबीआई की टीम ने दी दबिश

इससे पहले भी स्टेट बार चोरी के मामले में पुलिस की टीम ने अधिकारियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. गौर रहे कि सीबीआई एनएचपीसी में हुए सीमेंट घोटाले की जांच कर रही है. वर्ष 2014 में भी सीबीआई ने एनएचपीसी में सीमेंट घोटाले की शिकायतों को लेकर छापा मारा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को टीम ने एक अन्य मामले में दबिश दी है.

हालांकि, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि किस मामले में यह कार्रवाई की गई है. बुधवार को दूसरे दिन भी सीबीआई के छापा मारने से एनएचपीसी चरण दो में अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए.

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक ने की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक एलके त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई की टीम आई है. उन्होंने कुछ रिकॉर्ड मांगा, जो दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला, टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का किया निरीक्षण

कुल्लू: जिला कुल्लू में कार्यरत पार्वती परियोजना प्रबंधन में बीते सालों में हुए सीमेंट घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम अब इस घोटाले की जांच में जुटी हुई है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम एनएचपीसी के विभिन्न स्टोरों पर पहुंची और वहां पर उन्होंने सीमेंट से संबंधित स्टॉक की भी जांच की. इस दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों से बीते साल का रिकॉर्ड भी मांगा.

2014 में हुआ सीमेंट घोटाला

वहीं, सीबीआई की टीम ने कुछ स्टोर को सील भी कर दिया है. बीते दिन भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी थी और साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. वहीं, सीबीआई की टीम के पहुंचने पर एनएचपीसी में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

बुधवार को लगतार दूसरे दिन सीबीआई की टीम ने दी दबिश

इससे पहले भी स्टेट बार चोरी के मामले में पुलिस की टीम ने अधिकारियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. गौर रहे कि सीबीआई एनएचपीसी में हुए सीमेंट घोटाले की जांच कर रही है. वर्ष 2014 में भी सीबीआई ने एनएचपीसी में सीमेंट घोटाले की शिकायतों को लेकर छापा मारा था. बताया जा रहा है कि बुधवार को टीम ने एक अन्य मामले में दबिश दी है.

हालांकि, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि किस मामले में यह कार्रवाई की गई है. बुधवार को दूसरे दिन भी सीबीआई के छापा मारने से एनएचपीसी चरण दो में अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए.

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक ने की पुष्टि

मामले की पुष्टि करते हुए पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक एलके त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई की टीम आई है. उन्होंने कुछ रिकॉर्ड मांगा, जो दे दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला, टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.