कुल्लू: लगघाटी के शांलग में एक बस कुंगी नाले में जा गिरी. हादसे में 40 लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके के लिए दस एंबुलेंस और जेसीबी मशीनें रवाना कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि मिनी बस शालंग से कुल्लू आ रही थी. कुंगी नाले के पास पहुंचते ही बस हादसे का शिकार हो गई.
हादसे में घायल 3 लोगों को कुल्लू अस्पताल लाया गया है. पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. डीसी कुल्लू युनूस मौके के लिए रवाना हो गए हैं.