ETV Bharat / state

रोहतांग में ताजा बर्फबारी से बढ़ी BRO की मुश्किलें, सड़क बहाली का काम प्रभावित - kullu current news

मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग में 10 सेंटीमीटर के करीब ताजा बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी से सड़क बहाली का काम प्रभावित.

सड़क बहाल का काम करती बीआरओ
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 11:55 AM IST

कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग में ताजा हिमपात से बीआरओ की सड़क बहाली का काम प्रभावित हुआ है. रोहतांग में बुधवार को 10 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.

BRO work affected

जानकारी के अनुसार, मनाली की ओर से बीआरओ सड़क से बर्फ हटाते हुए 35 किमी दूर मढ़ी पहुंच गया है. वहीं, लाहौल की ओर से रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक बीआरओ ने बर्फ हटा दी है. पर्यटन नगरी मनाली सहित समस्त कुल्लू घाटी में बुधवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है.

रोहतांग दर्रे सहित मनाली व लाहौल के पहाड़ों ने बर्फ की ताजा चादर ओढ़ ली है. वहीं, एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा की सैलानियों को गुलाबा वेरियर से आगे न जाने की अनुमति दी है. बता दें कि जिला प्रशासन मौसम साफ होने के बार सैलानियों के रोहतांग दर्रे को खोल देगा.

कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग में ताजा हिमपात से बीआरओ की सड़क बहाली का काम प्रभावित हुआ है. रोहतांग में बुधवार को 10 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.

BRO work affected

जानकारी के अनुसार, मनाली की ओर से बीआरओ सड़क से बर्फ हटाते हुए 35 किमी दूर मढ़ी पहुंच गया है. वहीं, लाहौल की ओर से रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक बीआरओ ने बर्फ हटा दी है. पर्यटन नगरी मनाली सहित समस्त कुल्लू घाटी में बुधवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है.

रोहतांग दर्रे सहित मनाली व लाहौल के पहाड़ों ने बर्फ की ताजा चादर ओढ़ ली है. वहीं, एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा की सैलानियों को गुलाबा वेरियर से आगे न जाने की अनुमति दी है. बता दें कि जिला प्रशासन मौसम साफ होने के बार सैलानियों के रोहतांग दर्रे को खोल देगा.

ताज़ा हिमपात से बढ़ी बीआरओ की मुश्किलें
रोहतांग बहाली का कार्य हो रहा प्रभावित
कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के पसंदीदा पर्यटन स्थल रोहतांग में 10 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने लगा है जबकि पर्यटन नगरी मनाली व लाहुल में मौसम ने एक बार करवट बदलकर सर्दी का अहसास दिला दिया है। रोहतांग दर्रे सहित आसपास की ऊंची पहाड़ियों में हिमपात हो रहा है। बर्फ के फाहे गिरने से बीआरओ की सड़क बहाली के कार्य प्रभावित हुआ है।  मनाली की ओर से बीआरओ सड़क से बर्फ हटाते हुए 35 किमी दूर मढी पहुंच गया है। जबकि लाहुल की ओर रोहतांग के नार्थ पोर्टल गुफा होटल पहुंच गया है। पर्यटन नगरी मनाली सहित समस्त कुल्लू घाटी में रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। रोहतांग दर्रे सहित मनाली व लाहुल के पहाड़ों ने बर्फ की ताजा परत ओढ़ ली है। वही, एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा की सैलानियो को गुलाबा वेरियर तक ही जाने की अनुमति है। सैलानी गुलाबा बेरियर से आगे न जाए।

रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों में बर्फ़बारी हो रही है। मौसम ने बीआरओ की दिक्कत को बढाया है लेकिन सड़क बहाली के कार्य लगातार जारी हैं। मनाली की ओर से 35 किमी दूर मढी पहुंच गया है जबकि लाहुल की ओर रोहतांग सुरंग के नार्थ पोर्टल तक पहुंच गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.