कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के द्वारा बीते दिनों कई सरकारी कार्यालयों को डी नोटिफाई किया गया. तो वहीं, अब भाजपा इसके विरोध में उतर आई है. शनिवार को जिला कुल्लू के विभिन्न मंडलों में भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकारी कार्यालयों को डी नोटिफाई करने का विरोध किया. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रोष रैली निकाली और डीसी कार्यालय के बाहर प्रदेश कांग्रेस सरकार का विरोध किया. (BJP protest in Dhalpur)
विरोध कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे नरोत्तम ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान डीसी कुल्लू को भी एक ज्ञापन सौंपा गया. विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने आम जनता के हितों को लेकर प्रदेश भर में विभिन्न संस्थानों के कार्यालय खोले थे. लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से काम करना शुरू कर दिया है. (Protest against de notification of govt offices in HP)
उन्होंने कहा कि इससे पहले भाजपा में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर के द्वारा ऐसे कोई भी जनविरोधी फैसले नहीं लिए गए थे और पूर्व में वीरभद्र सरकार के द्वारा जो फैसले लिए गए थे, उन्हें यथावत रखा गया था. लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सत्ता में आते ही जनविरोधी फैसले लेने में जुट गए हैं. भीमसेन शर्मा ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में इन फैसलों को नहीं बदला गया तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: सीएम सुखविंदर सिंह का आज होगा क्वारंटाइन पीरियड पूरा, रविवार को वापस लौटेंगे शिमला