कुल्लू: भुंतर का बेली पुल मरम्मत कार्य के कारणों से 25 सितंबर सुबह 11 दोपहर बजे से दोपहर 2 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा.
डीसी ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों से पुल का मरम्मत कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के सिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, क्योंकि इस अवधि में वाहनों की आवाजाही कम रहती है.उपायुक्त ने इस दौरान स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है.