कुल्लू: जिला कुल्लू में जिला मुख्यालय के पास छरुडु नामक जगह पर ब्यास नदी ने अपना रुख बदल दिया है. भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से छरुडु में पहले ही कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक रोड बह चुका है. वहीं, अब ब्यास नदी के रुख बदलने से पुलिस लाइन से लेकर गेमन पुल तक किरतपुर-मनाली फोरलेन पर खतरा मंडराने लगा है. बताया जा रहा है कि यदि थोड़ा सा पानी और बढ़ा तो किरतपुर-मनाली फोरलेन, पुलिस लाइन से लेकर गेमन पुल तक बह सकता है. इससे आगामी समय मे भारी नुकसान हो सकता है.
ब्यास ने बदला रुख, होगी तबाही! वहीं जानकारी के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो, इसकी चपेट में पुलिस लाइन, जल शक्ति विभाग का वृत कार्यालय, गोदाम, कालोनी, भारतीय खाद्य निगम का गोदाम, एचआरटीसी का क्षेत्रीय कार्यालय व वर्कशाप, राफ्टिंग पॉइंट, वैष्णो माता मंदिर, गेमन पुल सहित निजी व सरकारी संपत्ति भी आएगी. बताया जा रहा है कि नदी के रुख बदलने से रामशिला बाजार को भी खतरा होगा.
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडराया खतरा: प्राप्त जानकारी के मुताबिक नदी के रुख बदलने से फोरलेन सहित कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है. यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो फोरलेन सहित वैष्णो माता मंदिर, गेमन पुल व रामशिला बाजार सहित कई स्थानों पर भी खतरे के बादल मंडराने लगेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यदि नदी का स्वरूप पुराने स्थान पर नहीं लाया गया तो यहां नदी तबाही मचाने को तैयार है. स्थानीय लोगों ने इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग की है. लोक निर्माण विभाग द्वारा भी नदी का रुख बदला जा रहा है. जिस कारण इस क्षेत्र को और ज्यादा खतरा हो गया है और यहां बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है.
छरुडु के लोगों में भारी रोष: गौरतलब है कि किरतपुर-मनाली फोरलेन सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. बताया जा रहा है कि यदि इस स्थान पर नदी अपना रौद्र रूप दिखाती है तो मनाली और लेह का संपर्क शेष दुनिया से कट जाएगा. पूर्व जिला परिषद सदस्य पंचायत में भी इस बात को लेकर बेहद रोष है और इस विषय में उन्होंने कहा कि डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
ये भी पढें: Cloud Burst in Kullu: खराहल घाटी में फटा बादल, घरों में घुसा पानी, कई वाहन भी बहे, एक की मौत, 2 घायल