कुल्लू: जिला कुल्लू में भी यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है, जिससे कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं.
बैंक कर्मचारियों ने कहा कि वे भी उपभोक्ताओं की समस्या को समझते हैं, लेकिन सरकार बैंक कर्मचारियों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम 1972 में ग्रेच्युटी सीमा राशि को समाप्त कर सेवानिवृति पर ग्रेच्युटी व अवकाश नकदीकरण की राशि को पूरी तरह आयकर मुक्त किया जाए.
साथ ही सभी बैंकों में कामगार, अधिकारी निदेशकों की नियुक्ति अविलंब की जाए. इसके अलावा पेंशन संबंधित मुद्दे पूर्व सेवा निवृत समेत सभी के लिए पेंशन योजना में आरबीआई व केंद्र सरकार की तरह सुधार किया जाए.
एनपीएस की जगह पर बैंकों में पहले जारी पेंशन योजना लागू की जाए. केंद्र सरकार की तर्ज पर सरकार द्वारा स्वीकृत अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू की जाए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में केंद्रीय बजट को लोगों ने सराहा, युवाओं ने देश हित में बताया