कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की कार्यप्रणाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. तो वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने भी मामले की जांच बैठा दी है. डीएसपी कुल्लू मोहन रावत इस मामले की जांच करेंगे और जल्द ही जांच की रिपोर्ट एसएसपी कुल्लू को सौंपी जाएगी.
क्या है पूरा मामला- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के अनुसार में वायरल वीडियो में बंजार पुलिस की टीम बंजार के बाजार में वाहनों का चालान काट रही है. वहीं, एक युवक के द्वारा पुलिस कर्मचारियों से सवाल किया जा रहा है कि मुझसे आगे एक बिना हेलमेट का बाइक सवार गया उसका चालान नहीं काटा गया, जबकि मेरे पास हेलमेट नहीं है और मेरा चालान काटा जा रहा है.
ऐसे में पुलिस कर्मचारी के द्वारा युवक को जवाब दिया जा रहा है कि उन्हें यह सिखाने की जरूरत नहीं है और वह अपना काम अच्छे से जानते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच कमेटी जांच करेगी. युवक के बयान दर्ज किए जाएंगे. उसके बाद ही पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड, वक्फ बोर्ड का मेंबर सादिक मोहम्मद रिश्वत लेते पकड़ा