ETV Bharat / state

पर्यटकों का इंतजार बढ़ा, अभी नहीं खुलेगी अटल टनल रोहतांग - कोठी पर्यटन स्थल

कुल्लू घूमने आए पर्यटकों को अटल टनल के दीदार करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. हिम एवं अवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) मनाली ने इलाके में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. इसी के चलते प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई है. फिलहाल पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की ही अनुमति है.

Atal tunnel
अटल टनल
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:14 AM IST

कुल्लू: पर्यटकों के लिए एक उदास करने वाली खबर है. जो लोग इस उम्मीद से कुल्लू आए थे कि वह अटल टनल जाएंगे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

हिमस्खलन की चेतावनी के चलते नहीं खुलेगी अटल टनल

हिम एवं अवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) मनाली ने हिमस्खलन की चेतावनी दी है. इसी के चलते प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की ही अनुमति है. हालांकि कई दिनों से घाटी में बर्फबारी नहीं हुई है. सोलंगनाला मैदान सहित स्कीइंग की ढलानों से भी बर्फ गायब हो गई है. सैलानी अब अंजनीमहादेव और फातरु में बर्फ का आनंद ले रहे हैं.

पर्यटनस्थलों में बर्फबारी न होने से प्रभावित हुआ कारोबार

बर्फ न होने से सोलंगनाला के पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है. दो दिन से मनाली सहित लाहौल में मौसम खराब चल रहा है, लेकिन बर्फबारी चोटियों से नीचे नहीं उतरी है. सोमवार को भी दोपहर बाद घाटी में बादल छाए, लेकिन ऊंची चोटियों में ही हल्की बर्फबारी हुई. सोलंगनाला और कोठी पर्यटन स्थल से बर्फ की चांदी गायब हो गई है. पर्यटन कारोबारी दीपक और जगदीश ने बताया कि पर्यटक तो सोलंगनाला आ रहे हैं, लेकिन बर्फ न होने से उनका कारोबार नहीं चल रहा है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि कई दिन से पर्यटनस्थलों में बर्फबारी नहीं हुई है. अगर मनाली सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होती है तो पर्यटन कारोबार फिर गति पकड़ेगा.

मौसम पर निर्भर रहेगी अटल टनल की बहाली- एसडीएम

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अटल टनल की बहाली मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए अटल टनल कुछ दिन और पर्यटकों के लिए बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी का शुभ दिन आज, मंदिरों में हो रही सरस्वती मां की पूजा

कुल्लू: पर्यटकों के लिए एक उदास करने वाली खबर है. जो लोग इस उम्मीद से कुल्लू आए थे कि वह अटल टनल जाएंगे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

हिमस्खलन की चेतावनी के चलते नहीं खुलेगी अटल टनल

हिम एवं अवधाव अध्ययन संस्थान (सासे) मनाली ने हिमस्खलन की चेतावनी दी है. इसी के चलते प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. पर्यटकों को सोलंगनाला तक जाने की ही अनुमति है. हालांकि कई दिनों से घाटी में बर्फबारी नहीं हुई है. सोलंगनाला मैदान सहित स्कीइंग की ढलानों से भी बर्फ गायब हो गई है. सैलानी अब अंजनीमहादेव और फातरु में बर्फ का आनंद ले रहे हैं.

पर्यटनस्थलों में बर्फबारी न होने से प्रभावित हुआ कारोबार

बर्फ न होने से सोलंगनाला के पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है. दो दिन से मनाली सहित लाहौल में मौसम खराब चल रहा है, लेकिन बर्फबारी चोटियों से नीचे नहीं उतरी है. सोमवार को भी दोपहर बाद घाटी में बादल छाए, लेकिन ऊंची चोटियों में ही हल्की बर्फबारी हुई. सोलंगनाला और कोठी पर्यटन स्थल से बर्फ की चांदी गायब हो गई है. पर्यटन कारोबारी दीपक और जगदीश ने बताया कि पर्यटक तो सोलंगनाला आ रहे हैं, लेकिन बर्फ न होने से उनका कारोबार नहीं चल रहा है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि कई दिन से पर्यटनस्थलों में बर्फबारी नहीं हुई है. अगर मनाली सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होती है तो पर्यटन कारोबार फिर गति पकड़ेगा.

मौसम पर निर्भर रहेगी अटल टनल की बहाली- एसडीएम

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि अटल टनल की बहाली मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए अटल टनल कुछ दिन और पर्यटकों के लिए बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी का शुभ दिन आज, मंदिरों में हो रही सरस्वती मां की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.