कुल्लू: मुख्यालय ढालपुर के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में खराहल वाली छात्र संगठन का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर और कुल्लवी नाटीडाल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं,समाजसेवी खिमी राम ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का आग्रह किया.
समाजसेवी खिमी राम ठाकुर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है. देश में अधिकतर युवा नशे की चपेट हैं. वहीं, जिला नोडल अधिकारी डॉ. लाल सिंह ने भी इस दौरान युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का होना आवश्यक है. सभी युवा लोकसभा चुनावों में मतदान कर स्वतंत्र व निष्पक्ष लोकतंत्र को चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.