मनाली: पर्यटन नगरी मनाली और रोहतांग दर्रे में सर्दियां अपने पूरे चरम पर है. जिला कुल्लू के अलग-अलग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने से कुछ लोग काफी खुश हैं, तो कुछ लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
घाटी में हुई इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. साथ ही आम जनता को इस बर्फबारी से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि माइनस तापमान होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. पानी की पाइपें जम जाने से पानी की दिक्कत और सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है.
वहीं, रोहतांग दर्रा बंद होने से जिला लाहौल स्पीति के लोगों का देश दुनिया से संपर्क कट गया है. ऐसे में घाटी के लोगों के पास दर्रे पर से आर-पार जाने के लिए हवाई मार्ग और पैदल मार्ग का ही रास्ता है.
इस बर्फबारी ने जहां आम लोगों के लिए दिक्कतें पैदा की हैं, वहीं पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. बर्फबारी के दीदार के लिए पर्यटक मनाली पंहुच रहे हैं और बर्फ के बीच में खूब अटखेलियां खेल रहे हैं. पर्यटकों का मानना है कि बर्फ के दीदार के लिए वो मनाली आये हैं और इस मामले में मनाली किसी स्वर्ग से कम नहीं.
घाटी में सर्दियों के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और सर्दियों से निपटने के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को बर्फबारी के दिनों में सतर्क रहने के आदेश दिए है और आपातकालीन स्थिति में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: मनाली में CM जयराम से मिले सदी के महानायक, अभिनेता रणबीर कपूर ने भी की मुलाकात