ETV Bharat / state

तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अभिनेता नासर, रिजॉर्ट में कुल्लवी परंपरा से हुआ स्वागत - tamil film shoot manali

तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध अभिनेता नासर मनाली पहुंचे हैं. बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचने पर उनका कुल्लवी परंपरा के साथ स्वागत किया गया. निदेशक और अभिनेता नासर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में ज्यादातर नकारात्मक भूमिका निभाई है .सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भी नासर ने किरदार निभाया है

मनाली पहुंचे अभिनेता नासर
मनाली पहुंचे अभिनेता नासर
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 5:35 PM IST

कुल्लू: पर्यटन सीजन शुरू होते ही मायानगरी के सितारों से मनाली गुलजार होने लगी है. सर्दी और बर्फबारी के मौसम में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. वसंत ऋतु के शुरू होते ही एक बार फिर से बालीवुड अभिनेत्रियों और अभिनेताओं का आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध अभिनेता नासर बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंच गए हैं.

फिल्म शूट के लिए मनाली आए अभिनेता नासर

मनाली पहुंचने पर प्रसिद्ध बागवान एवं रिजॉर्ट के मालिक नकुल खुल्लर और उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी परंपरा के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इससे पहले इसी फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मनाली पहुंच चुकी हैं. नकुल खुल्लर ने बताया कि इस फिल्म की यह यूनिट 11 दिनों तक यहां ठहरेगी और मनाली के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग के सीन फिल्माए जाएंगे.

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

निदेशक और अभिनेता नासर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में ज्यादातर नकारात्मक भूमिका निभाई है .सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भी नासर ने किरदार निभाया है. इसके अलावा रोजा, रोडी राठौर आदि फिल्मों में भी हिट भूमिका निभा चुके हैं. इस फिल्म के निदेशक जैरी और जेडी हैं और लिजेंट आफ सर्वना के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कैमरामैन की भूमिका विलराज निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली: ढाबे पर पर्यटकों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

कुल्लू: पर्यटन सीजन शुरू होते ही मायानगरी के सितारों से मनाली गुलजार होने लगी है. सर्दी और बर्फबारी के मौसम में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है. वसंत ऋतु के शुरू होते ही एक बार फिर से बालीवुड अभिनेत्रियों और अभिनेताओं का आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध अभिनेता नासर बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंच गए हैं.

फिल्म शूट के लिए मनाली आए अभिनेता नासर

मनाली पहुंचने पर प्रसिद्ध बागवान एवं रिजॉर्ट के मालिक नकुल खुल्लर और उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने कुल्लवी परंपरा के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इससे पहले इसी फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मनाली पहुंच चुकी हैं. नकुल खुल्लर ने बताया कि इस फिल्म की यह यूनिट 11 दिनों तक यहां ठहरेगी और मनाली के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग के सीन फिल्माए जाएंगे.

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

निदेशक और अभिनेता नासर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में ज्यादातर नकारात्मक भूमिका निभाई है .सुपरहिट फिल्म बाहुबली में भी नासर ने किरदार निभाया है. इसके अलावा रोजा, रोडी राठौर आदि फिल्मों में भी हिट भूमिका निभा चुके हैं. इस फिल्म के निदेशक जैरी और जेडी हैं और लिजेंट आफ सर्वना के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कैमरामैन की भूमिका विलराज निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनाली: ढाबे पर पर्यटकों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

Last Updated : Mar 9, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.