कुल्लू: नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने युवक से चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को अदालत में युवक की पेशी होगी.
जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस ने जय नाला के पास नाका लगाया गया था. उसी दौरान जब पुलिस ने एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक की पहचान राजेश निवासी छलाल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नदी और नालों के किनारे न जाने की हिदायत
पुलिस नशे के सौदागरों पर लंबे समय से नजर रखे हुए है जिसके चलते कार्रवाई अमल में लाई गई. पूछताछ के दौरान आरोपी से इस बात की भी छानबीन की जाएगी की आखिर वह चरस लेकर कहां जा रहा था और वह कहां से लेकर आया था. ताकि अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.