कुल्लू: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीसी ऑफिस कुल्लू के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. एबीवीपी की कुल्लू इकाई की मुख्य मांगे इस तरह से हैं. विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जाए. केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र कर पूरा किया जाए. साथी ही नौणी विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति को बर्खास्त करने की भी मांग की.
निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों का शोषण बंद किया जाए. प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है. मेडिकल महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचे को तुरंत सुधारा जाए. छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं. एससी/एसटी स्कॉलरशिप जल्द जारी की जाए. जेबीटी कमिशन में जेबीटी छात्रों को प्राथमिकता दी जाए.
इसके अलावा केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर एबीवीपी ने कहा कि वर्ष 2009 में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा की गई थी. अब 11 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इससे पता चलता है की सरकार छात्रों के बारे में कितना सोचती है. साथ ही एबीवीपी ने जेबीटी एंट्रेंस में जेबीटी और बिएड को अलग करने की भी मांग की.
एबीवीपी ने सरकार के चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा किया गया, तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरने से नहीं कतराएगी. जिसका सारा खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा.
पढ़ें: अटल टनल रोहतांग के पास सड़क हादसे में 2 पर्यटकों की मौत, 2 घायल